Advertisement

मेट्रो कार्ड में कम पैसे होने पर नहीं हो सकेगी एंट्री, NMRC ने लिया फैसला

Noida Metro Rail Corporation: अगर आप एक्वा लाइन मेट्रो से यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक्वा लाइन के किसी भी मेट्रो पर एंट्री के लिए कार्ड का मिनिमम बैलेंस बढ़ा दिया है. पहले एंट्री के लिए कार्ड में 10 रुपये मिनिमम बैलेंस होता था.

Aqua Line Metro (Representational Image) Aqua Line Metro (Representational Image)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

नोएडा की एक्वा लाइन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नए फैसले के हिसाब से अब एक्वा लाइन के मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री के लिए यात्री के कार्ड में कम से कम 50 रुपये होना जरूरी है. मेट्रो द्वारा ये फैसला इसलिए लिया गया ताकि स्टेशन पर आसानी से एंट्री और एग्जिट हो सके.

Advertisement

बता दें, इससे पहले कार्ड में न्यूनतम बैलेंस की राशि 10 रुपये थी. अब 16 जनवरी से नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले करीब 25 हज़ार कार्ड धारकों को कम से कम 50 रुपये कार्ड में रखने होंगे. 10 रुपये के न्यूनतम बैलेंस वाले स्मार्ट कार्ड के जरिए स्टेशनों में आसानी से प्रवेश हो जाता था, लेकिन दो स्टेशनों से अधिक दूरी तय करने के बाद किराया अधिक होने के कारण यात्रियों का निकास द्वार पर स्मार्ट कार्ड काम नहीं करता है जिसके कारण एग्जिट के दौरान भारी भीड़ हो जाती थी. इसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. 

एक्वा लाइन मेट्रो नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा को जोड़ती है. एक्वा लाइन पर कुल 21 स्टेशन हैं. इसमें आखिरी स्टेशन ग्रेटर नोएडा डिपोट स्टेशन है. बता दें कि एनएमआरसी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के मेट्रो नेटवर्क की योजना, प्रबंधन और निर्माण की देखरेख करता है. NMRC की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच और सेक्टर 142 और बॉटनिकल गार्डन के बीच नई लाइनें बनाकर नोएडा मेट्रो और ग्रेटर नोएडा मेट्रो की पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement