Advertisement

कोलकाता के लोगों के लिए गुड न्यूज, सप्तमी से दुर्गा पूजा तक रातभर चलेगी मेट्रो

Special Metro Service for Durga Puja: दुर्गा पूजा से पहले भीड़ को देखते हुे कोलकाता मेट्रो ने इस बार सप्तमी, अष्टमी और नवमी में पूरी रात मेट्रो चलाने का फैसला लिया है. इन तीनों दिन दोपहर 1 बजे से सुबह 4 बजे तक मेट्रो चलेगी. इसके साथ ही मेट्रो ने दुर्गा पूजा में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का भी फैसला किया है. जानें पूरी डिटेल.

Metro Service for Durga Puja in Kolkata: कोलकाता में रातभर चलेगी मेट्रो Metro Service for Durga Puja in Kolkata: कोलकाता में रातभर चलेगी मेट्रो
सुजय
  • कोलकाता,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

Metro Service for Durga Puja in Kolkata: पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां के पंडालों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इस मौके पर लोगों की भीड़ भी खूब देखने को मिलती है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. कोलकाता मेट्रो ने भी इसके लिए अहम कदम उठाया है. कोलकाता मेट्रो ने सप्तमी से नवमी तक रातभर मेट्रो ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

Advertisement

बढ़ाई गई मेट्रो की तादाद

इन तीनों दिन दोपहर 1 बजे से सुबह 4 बजे तक मेट्रो चलेगी. दसवीं के दिन मेट्रो सेवा दोपहर एक बजे से रात 11 बजे तक उपलब्ध होगी. इसके साथ ही मेट्रो ने दुर्गा पूजा में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का भी फैसला किया है. सप्तमी से नवमी तक मेट्रो 124 बार चलेंगी चलेंगी. वहीं दसवीं वाले दिन 132 मेट्रो चलाई जाएंगी.

कब से कब तक चलेगी मेट्रो

आज पहली मेट्रो दोपहर 1 बजे रवाना हुई. दक्षिणेश्वर से आखिरी मेट्रो रात 3:48 बजे रवाना होगी. कवि सुभाष से आखिरी मेट्रो रात 3:50 बजे रवाना होगी. दमदम से आखिरी मेट्रो सुबह 4 बजे खुलेगी. कवि सुभाष से आखिरी मेट्रो सुबह 4 बजे है. इस दिन मेट्रो अप-डाउन 124 बार चलेगी.

नवमी तक प्रतिदिन नार्थ साउथ कारिडोर में 288 ट्रेनें चलेंगी. वहीं, दूसरी ओर ईस्ट वेस्ट मेट्रो कारिडोर में सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन मेट्रो सेवा सुबह 11:55 बजे से रात 12 बजे तक जारी रहेगी और कुल 72 ट्रेनें चलेंगी. जबकि दशमी के दिन मेट्रो सेवा सुबह 11:55 बजे से रात 12:00 बजे तक जारी रहेगी और 48 ट्रेनें चलेंगी.

Advertisement

नवरात्रि के छठे दिन देखने को मिली थी भारी भीड़

षष्ठी की शाम कोलकाता मेट्रो की नार्थ साउथ कारिडोर में दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष के बीच भारी भीड़ देखने को मिली थी. मेट्रो रेल सूत्रों के मुताबिक करीब 7 लाख 53 हजार यात्रियों ने इस मेट्रो का इस्तेमाल किया. नतीजा ये हुआ कि मेट्रो ने टिकट और स्मार्ट कार्ड की बिक्री में 1 करोड़ 26 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है. हालांकि, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कारिडोर में यात्रियों की संख्या में 6 हजार की कमी देखी गई.

सीएम ममता ने दिए थे सड़क ब्लॉक न होने के निर्देश

बता दें कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा और उत्सव से पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ निर्देश दिए थे. ममता ने कहा था कि दुर्गा पूजा के दौरान कोई सड़क अवरुद्ध नहीं होनी चाहिए. सड़क ब्लॉक होने से लोगों को परेशानी होती है. सड़कों पर जगह बनाए रखनी चाहिए, ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement