Advertisement

फिर सुलगते-सुलगते बचा नूंह... महिलाओं पर पथराव के आरोपी निकले नाबालिग, भेजे गए बाल सुधार गृह

नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने कहा कि, “तीनों मदरसे के छात्र हैं और सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया. अन्य लोगों की संलिप्तता अभी सामने नहीं आई है लेकिन आगे की जांच चल रही है. अगर हमें जांच के दौरान किसी अन्य की संलिप्तता मिलती है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी

नूंह में पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा है (फाइल फोटो) नूंह में पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

हरियाणा का नूंह एक बार फिर सुलगते-सुलगते बचा. यहां गुरुवार शाम एक धार्मिक रिवाज के लिए जा रही महिलाओं पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी. जिसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था. इस घटना में आठ महिलाएं घायल हो गई थीं. पुलिस ने शनिवार को कहा कि पथराव की एक घटना के सिलसिले में तीन नाबालिगों को पकड़ा गया था. उन्होंने बताया कि उनमें से एक, नौ वर्षीय बच्चे को बाल कल्याण समिति के सामने पेश करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि दो अन्य, जिनकी उम्र 12 साल थी, को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश करने के बाद सुधार गृह भेज दिया गया.

Advertisement

आठ महिलाएं हो गई थींं घायल
गुरुवार रात नूंह में एक मस्जिद और मदरसे से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर पथराव करने से आठ महिलाएं घायल हो गईं थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है लेकिन अभी तक किसी अन्य की भूमिका सामने नहीं आई है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने तीन नाबालिगों से उनके माता-पिता की मौजूदगी में पूछताछ की और बाद में उन्हें पकड़ लिया गया. 

कुआं पूजन के लिए जा रही थीं महिलाएं
नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने कहा कि, “तीनों मदरसे के छात्र हैं और सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया. अन्य लोगों की संलिप्तता अभी सामने नहीं आई है लेकिन आगे की जांच चल रही है. अगर हमें जांच के दौरान किसी अन्य की संलिप्तता मिलती है, तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी”,  मामला नूंह के वार्ड 11 के निवासी रामोतार की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था, जिन्होंने कहा था कि उन्होंने गुरुवार को अपने छोटे भाई के बेटे के लिए 'कुआं पूजन' समारोह आयोजित किया था. दूसरी ओर, मदरसा अधिकारियों ने दावा किया कि बच्चे छत पर चप्पलों और कंकड़-पत्थरों के साथ खेल रहे थे, तभी कुछ लोग गलती से जुलूस से टकरा गए.

Advertisement

इस बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पथराव की घटना की कड़ी निंदा की है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीएचपी के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि वे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement