Advertisement

गृह मंत्रालय ने लिखी राज्य-UTs को चिट्ठी, कहा- कोरोना गाइडलाइंस 31 अगस्त तक बढ़ी, बरती जाए सख्ती

राज्यों के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से कोविड-19 के प्रबंधन के लिए लक्षित और त्वरित कार्रवाई के कार्यान्वयन को लेकर पिछले महीने 29 जून को गाइडलाइंस जारी किए गए थे उसे अब बढ़ाकर 31 अगस्त, 2021 तक कर दिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
कमलजीत संधू/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST
  • 'हाई पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में सख्त उपाय करने का निर्देश'
  • 'संख्या घटने के बावजूद कोई शालीनता नहीं बरती जानी चाहिए'
  • स्थानीय अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करें राज्यः गृह सचिव

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच गृह मंत्रालय (MHA) ने कोरोना गाइडलाइंस के दिशा-निर्देशों को अगले महीने 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. गृह सचिव ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर हाई पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में सख्त संभव उपाय करने को भी कहा है.

गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने राज्यों को लिखे अपने पत्र में कहा कि कोरोना गाइडलाइंस के पालन को लेकर सख्ती बरती जाए. साथ ही विशेष रूप से आगामी त्योहारों के देखते हुए भीड़-भाड़ वाले सभी स्थानों पर कोविड उपयुक्त व्यवहार (CAB) सुनिश्चित करने का अधिकारियों को निर्देश भी दिया.

Advertisement

गृह सचिव ने कोविड-19 को लेकर सभी राज्यों के मुख्य सचिव को चेताया. साथ ही यह भी दोहराया कि संख्या घटने के बावजूद कोविड के मामले में कोई शालीनता नहीं होनी चाहिए.

इसे भी क्लिक करें --- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका ने मास्क को लेकर बदली अपनी गाइडलाइंस

राज्यों के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से कोविड-19 के प्रबंधन के लिए लक्षित और त्वरित कार्रवाई के कार्यान्वयन को लेकर पिछले महीने 29 जून को गाइडलाइंस जारी किए गए थे उसे अब बढ़ाकर 31 अगस्त, 2021 तक कर दिया गया है.

'सावधानी के साथ दी जाए ढील'

पत्र में लिखा गया कि एक्टिव मामलों की संख्या में गिरावट के साथ ही राज्य और केंद्र शासित प्रदेश धीरे-धीरे गतिविधियों को फिर से खोल रहे हैं, जबकि मामलों की संख्या में गिरावट संतोष की बात है, लेकिन इस पर भी ध्यान दिया जा सकता है कि एक्टिव मामलों की संख्या अभी भी काफी अधिक है. इसलिए, शालीनता के लिए कोई जगह नहीं है और प्रतिबंधों में ढील देने की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए.

Advertisement

गृह मंत्रालय की ओर से आगाह किया गया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए, भीड़-भाड़ सभी वाले स्थानों पर कोविड उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) सुनिश्चित करने की जरूरत है. महामारी के प्रभावी प्रबंधन यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट वैक्सीनेशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन के लिए पांच गुना रणनीति पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.

पत्र में यह भी कहा गया कि जिले और अन्य सभी संबंधित स्थानीय अधिकारियों को कोविड-19 के प्रबंधन के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए सख्त निर्देश जारी करें. संबंधित अधिकारियों को कोविड उपयुक्त व्यवहार के सख्त प्रवर्तन में किसी भी ढिलाई के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार बनाया जाना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement