Advertisement

'दस सालों में मुंबई में एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ, इसका श्रेय...', मिलिंद देवड़ा ने की पीएम मोदी की तारीफ

रविवार को शिवसेना जॉइन करते हुए मिलिंद देवड़ा भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि, आज का दिन बेहद भावुक है. मैं बहुत ज्यादा भावुक हूं. मैं कांग्रेस छोड़ दूंगा, ये मैंने कभी नहीं सोचा था.' आज मैंने कांग्रेस पार्टी के साथ अपना 55 साल का जुड़ाव एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व पर छोड़ दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सभी के लिए उपलब्ध हैं.

शिवसेना में शामिल हुए मिलिंद देवड़ा शिवसेना में शामिल हुए मिलिंद देवड़ा
सौरभ वक्तानिया
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा रविवार को शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए हैं. इस दौरान शिंदे ने उन्हें भगवा झंड़ा भी भेंट किया. मिलिंद देवड़ा ने शिवसेना में शामिल होने के बाद कहा कि यह मेरे लिए बहुत भावुक दिन है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व में पार्टी में शामिल होने के लिए कांग्रेस के साथ अपने 55 सालों के साथ को छोड़ दूंगा.

मिलिंद देवड़ा हुए भावुक
रविवार को शिवसेना जॉइन करते हुए मिलिंद देवड़ा भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि, आज का दिन बेहद भावुक है. मैं बहुत ज्यादा भावुक हूं. मैं कांग्रेस छोड़ दूंगा, ये मैंने कभी नहीं सोचा था.' आज मैंने कांग्रेस पार्टी के साथ अपना 55 साल का जुड़ाव एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व पर छोड़ दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सभी के लिए उपलब्ध हैं. वह पूरी तरह से जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं.' महाराष्ट्र के लिए उनका विज़न बहुत बड़ा है और इसलिए आज मैं उसे मजबूत करना चाहता हूं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि, 'देश के लिए मोदी जी और अमित शाह का दृष्टिकोण बहुत बड़ा है और इसलिए मैं उनसे जुड़ना चाहता हूं. बाला साहेब प्यार से मेरे पिता को मुरली भाई दामाद कहते थे. आज वह प्यार मुझे वर्षा (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आधिकारिक आवास) तक ले आया है. शिंदे जी चाहते हैं कि लोग योगदान करें और इसलिए उन्हें लगता है कि सांसद बनकर मैं अच्छा काम करूंगा. मैं आपको बताना चाहता हूं, मैं पार्टी के सबसे चुनौतीपूर्ण 10 वर्षों का सामना कर रहा था. वर्तमान में कांग्रेस बहुत अलग है. यदि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे सेना के पास रचनात्मक विचार और अच्छे विचार होते तो मैं यहां मौजूद नहीं होता.'
 
'सिर्फ पीएम मोदी की आलोचना करती है पार्टी'
देवड़ा ने कहा कि, 'याद रखें मनमोहन सिंह वित्त मंत्री थे. पार्टी अभी उद्योगपति के खिलाफ है. पार्टी सिर्फ मोदी की आलोचना करती है. आज अगर मोदी जी कांग्रेस पार्टी की तारीफ करेंगे तो वे कांग्रेस पार्टी की आलोचना भी करेंगे. वह पार्टी जो उद्योगपतियों की मदद करती थी लेकिन अभी वे उनके खिलाफ हैं. बहुत महत्वपूर्ण बात, पिछले दस सालों में मुंबई पर एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ है. इसका सारा श्रेय मोदी जी को जाता है. यहां उपस्थित सभी लोगों को. मेरे साथ रहने के लिए आपका धन्यवाद. ये कोई आसान फैसला नहीं था.'

Advertisement

कभी-कभी ऐसा फैसला लेना पड़ता हैः सीएम शिंदे
मिलिंद देवड़ा के शिवसेना में शामिल होने को लेकर सीएम शिंदे ने भी प्रतिक्रिया दी है. महाराष्ट्र सीएम ने एकनाथ शिंदे ने कहा कि, कुछ लोग दूसरों के लिए जीते हैं. मुझे क्या मिले उससे ज्यादा मैंने देश को क्या दिया, यह बहुत महत्वपूर्ण है. बाला साहेब ठाकरे और मुरली देवड़ा उनमें से एक थे. मिलिंद जी उच्च शिक्षित हैं. आपने उच्च शिक्षा अमेरिका में ली. हमें अपने देश के लिए दूरदृष्टि रखने वाले लोगों की आवश्यकता है. आज तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फिल्म तो अभी बाकी है. मिलिंद जी यही भावनाएं लगभग डेढ़ साल पहले मेरे मन में भी थीं, लेकिन कभी-कभी आपको निर्णय लेना पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement