Advertisement

ममता के मंत्री ने कुत्तों के लिए रिजर्व कर रखा था एक फ्लैट, करीबी के यहां मिला 21 करोड़ कैश

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है. जांच एजेंसी इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे कर रही है. अब ईडी की जांच में सामने आया है कि पार्थ चटर्जी के डायमंड सिटी में तीन लग्जरी बंगले थे. इसमें से एक बंगले में सिर्फ पार्थ के पालतू कुत्ते रहते थे. उनके लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई गईं थी. जबकि पार्थ ने एक फ्लैट अर्पिता मुखर्जी को दिया था.

पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी (फाइल फोटो) पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • अर्पिता के घर से मिले थे 21.20 करोड़ रुपये
  • ईडी का दावा-पार्थ चटर्जी के नाम से कई फ्लैट

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में ED अब नए खुलासे कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय को डायमंड सिटी में पार्थ के तीन और बंगले मिले हैं. ये बंगले पूरी तरह से एयर कंडीशंड थे. इतना ही नहीं, इनमें से एक लग्जरी फ्लैट ऐसा भी था, जिसमें सिर्फ पार्थ चटर्जी के पालतू कुत्ते रहा करते थे. बताया जाता है कि पार्थ एनिमल लवर हैं, इसलिए उन्होंने एक बंगला कुत्तों के लिए ही समर्पित कर रखा था.

Advertisement

ED अब पश्चिम बंगाल में मंत्री पार्थ चटर्जी की कुंडली खंगाल रही है. जांच में सामने आया है कि पार्थ चटर्जी के पास अकूत संपत्ति थी. ईडी के सूत्रों ने दावा किया है कि पार्थ चटर्जी फ्लैट नंबर 18/D, 19/D और 20/D के मालिक थे. ये तीनों फ्लैट डायमंड सिटी में थे. इन्हीं में एक बंगले में अर्पिता मुखर्जी रहती थीं. जिनके घर से 21 करोड़ 20 लाख रुपये नकद और लाखों के गहने मिले थे. 

पार्थ के नाम से कई फ्लैट

ईडी की मानें तो 69 साल के TMC नेता पार्थ चटर्जी के पास और भी कई फ्लैट हैं. इसके अलावा पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी ने बोलपुर में शांति निकेतन में संयुक्त रूप से एक अपार्टमेंट लिया था. सूत्रों के मुताबिक शांति निकेतन के 7 घर और अपार्टमेंट भी जांच के दायरे में हैं.

Advertisement
पार्थ चटर्जी ने यही बंगला कुत्तों के नाम कर रखा था (फोटो-Abhishek Singha)

 

पार्थ चटर्जी ने डायमंड सिटी में तीन फ्लैट खरीदे थे

26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुए थे पार्थ

स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले में ईडी ने शनिवार को पार्थ चटर्जी को 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद पार्थ ने स्वास्थ्य बिगड़ने का हवाला दिया था. इसके बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में रेफर कर दिया गया था.

पार्थ चटर्जी ने इसी अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदे थे

अर्पिता के घर से मिला था 'नोटों का पहाड़'

वहीं ईडी ने पार्थ की सहयोगी अर्पिता को भी गिरफ्तार कर लिया था. उनके घर से ईडी को 21 करोड़ 20 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी. अर्पिता के घर में नोट गिनने के लिए ईडी को दूसरे दिन भी दो मशीनें मंगानी पड़ी थीं. इसके साथ ही  उनके घर से 79 लाख का गोल्ड और 54 लाख की विदेशी मुद्रा मिली थी.

(रिपोर्ट- रितिक मंडल)

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement