Advertisement

असम के मंत्री-विधायक अपनी जेब से भरेंगे बिजली बिल, CM हिमंत का VIP कल्चर पर बड़ा एक्शन

CM हिमंत बिस्वा सरमा ने वीआईपी कल्चर पर एक्शन लेते हुए सरकारी घरों में रहने वाले मंत्री, विधायक और सरकारी कर्मचारियों को अपना बिजली का बिल खुद जमा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मैं और मुख्य सचिव 1 जुलाई से अपना बिजली के बिल का भुगतान कर कर दूसरों के लिए उदाहरण पेश करेंगे.

अमस के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा. (फाइल फोटो) अमस के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • गुवाहटी,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने वीआईपी कल्चर पर एक्शन लेते हुए एक फरमान जारी किया है. उन्होंने कहा कि के जुलाई से सरकारी क्वार्टरों में रहने वाले सभी मंत्री, विधायक  और अधिकारियों को अपने बिजली के बिल का भुगतान खुद करना होगा. इससे फैसले का मकसद वीआईपी कल्चर को खत्म करना है.

हिमंत ने इस बारे में सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखते हुए कहा कि हम करदाताओं के पैसे से सरकारी अधिकारियों के बिजली बिलों का भुगतान करने के वीआईपी कल्चर के नियम को समाप्त कर रहे हैं. मैं और मुख्य सचिव 1 जुलाई से अपना बिजली के बिल का भुगतान कर कर दूसरों के लिए उदाहरण पेश करेंगे. एक जुलाई, 2024 से सभी सरकारी कर्मचारियों को अपने घर के बिजली का बिल खुद जमा करना होगा.

Advertisement

सरमा ने कहा कि हमारा लक्ष्य राज्य में कम आय वाले लोगों को लाभ पहुंचाते हुए एक रुपये प्रति यूनिट की दर से कम में बिजली देना है. सरकार अगले साल अप्रैल तक 1 रुपये प्रति यूनिट करने का लक्ष्य बना रही है.

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में बिजली बचाने के लिए अभियान के तहत, असम सरकार ने सभी सरकारी ऑफिस में रात 8 बजे के बाद बिजली का ऑटो-डिस्कनेक्शन शुरू करने का भी फैसला लिया है. ये फैसला  राज्य भर के 8,000 सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में पहले से ही लागू है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement