Advertisement

बाइडेन को वीके सिंह, सुनक को अश्विनी चौबे... जानें G-20 में आने वाले किस राष्ट्राध्यक्ष को कौन मंत्री करेगा रिसीव

जी-20 समिट के लिए भारत आने वाले राष्ट्र अध्यक्षों को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए अलग-अलग केंद्रीय राज्यमंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिन मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है, उनकी लिस्ट सामने आ गई है. इसमें सबसे अहम जिम्मेदारी वीके सिंह को मिली है. उन्हें अमेरिका के साथ-साथ चीन से आ रहे मेहमान को भी रिसीव करना है.

जो बाइडेन/इमैनुएल मैक्रों/एंथनी अल्बनीज/ऋषि सुनक. (File Photo) जो बाइडेन/इमैनुएल मैक्रों/एंथनी अल्बनीज/ऋषि सुनक. (File Photo)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

जी-20 समिट को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. इस बीच अलग-अलग देशों से आने वाले राष्ट्रध्यक्षों को रिसीव करने के लिए राज्यमंत्रियों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है. इसमें सबसे अहम जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को दी गई है. वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के पीएम ली कियांग को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

Advertisement

कौन किसे करेगा रिसीव?

क्रमांक देश मेहमान स्वागतकर्ता
1.  अमेरिका जो बाइडेन (राष्ट्रपति) वीके सिंह
2. इटली जॉर्जिया मेलोनी (पीएम) शोभा करांदलाजे
3. बांग्लादेश शेख हसीना (पीएम) दर्शना जरदोश
4. ब्रिटेन ऋषि सुनक (पीएम) अश्विनी चौबे
5. जापान फुमियो किशिदा (पीएम) अश्विनी चौबे
6. दक्षिण कोरिया यूं सुक येओल (प्रेसिंडेट) राजीव चंद्रशेखर
7. ऑस्ट्रेलिया एंथनी अल्बनीज (पीएम) राजीव चंद्रशेखर
8. ब्राजील लूला डी सिल्वा (प्रेसिडेंट) नित्यानंद राय
9. फ्रांस इमैनुएल मैक्रों (प्रेसिडेंट) अनुप्रिया पटेल
10. जर्मनी (ओलाफ स्कोल्ज) चांसलर भानु प्रताप सिंह वर्मा
11. मॉरीशस प्रवीण कुमार जगन्नाथ (पीएम) श्रीपाद येशो नायक
12. सिंगापुर ली सीन लूंग (पीएम) एल मुरूगन
13. यूरोपियन यूनियन उर्सुला वॉन डेर लेयेन (अध्यक्षा) प्रह्लाद सिंह पटेल
14. स्पेन प्रेसिडेंट शांतनु ठाकुर
15. चीन ली कियांग (प्रधानमंत्री) वीके सिंह

बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी-20 समिट में भारत नहीं आ रहे हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह जगह प्रधानमंत्री ली कियांग भारत आ रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि जी-20 समिट के लिए तैयारियां अंतिम फेज में हैं. आज से महज दो दिन बाद 9 और 10 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होना है.

जी 20 समिट से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 समिट को लेकर अपने विचार व्यक्त किए थे. एक अखबार में लिखे आर्टिकल में पीएम मोदी ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ भारतीय संस्कृति के इन दो शब्दों में एक गहरा दार्शनिक विचार समाहित है. इसका अर्थ है कि पूरी दुनिया एक परिवार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement