Advertisement

पाकिस्तान की निकली बरेली की 'अंजलि'... जासूसी केस में वित्त मंत्रालय का स्टाफ अरेस्ट

वित्त मंत्रालय में काम करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पुलिस और सेंट्रल एजेंसी लगातार पूछताछ कर रही हैं. उसने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की के संपर्क में आया और उससे वाट्सएप पर बात करता था.

गाजियाबाद में रहने वाला नवीन पाल गिरफ्तार गाजियाबाद में रहने वाला नवीन पाल गिरफ्तार
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

भारतीय वित्त मंत्रालय में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने वाले शख्स को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आईबी के इनपुट पर गाजियाबाद पुलिस ने नवीन पाल नाम के शख्स को क्रॉसिंग रिपब्लिक से पकड़ा है. उसने पाकिस्तान के कराची में मौजूद शख्स को भारत की कई खुफिया जानकारी और दस्तावेज भेजे हैं. 

गिरफ्तार किए गए नवीन पाल से गाजियाबाद पुलिस और सेंट्रल एजेंसी लगातार पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ में उसने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की के संपर्क में आया और उस लड़की से वाट्सएप पर बात करने लगा. नवीन को उस लड़की ने बताया कि वह बरेली की रहने वाली है, जबकि वह पाकिस्तान के कराची का रहने वाला कोई शख्स था. 

Advertisement

दरअसल नवीन को उस लड़की ने अपना नाम अंजलि बताया था. वाट्सएप का वर्चुअली नंबर बरेली का ही था, लेकिन जब एजेंसी ने उस नंबर का आईपी एड्रेस निकाला तो वह कराची का निकला. इस मामले में अलवर की एक महिला भी एजेंसी की रडार पर है. अलवर की एक महिला के पेटीएम से नवीन के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए थे. 

पुलिस ने इस मामले में दर्ज की एफआईआर 

एफआईआर के मुताबिक, गाजियाबाद में काम करने वाले नवीन पाल कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर वित्त मंत्रालय में एमटीएस के तौर पर नौकरी करता है. वह सोशल मीडिया के माध्यम से किसी संदिग्ध महिला के संपर्क में आया था और उसके साथ सामरिक महत्व की सूचनाएं साझा की हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, गोपनीय दस्तावेज जिससे अन्य राष्ट्रों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों के प्रभावित होने की आशंका है.  

Advertisement

मोबाइल फोन से खुला सीक्रेट 

पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो वह इधर-उधर की बात करने लगा. जब पुलिस ने उसका मोबाइल फोन खंगाला तो उसने एक सीक्रेट नाम से सेव किए गए नंबर पर कई गोपनीय दस्तावेज भेजे थे. इसके बैकअप में जाकर देखा तो पता चला कि इसमें भारतीय वित्त मंत्रालय, जी 20 समेत कई गोपनीय दस्तावेज भेजे गए थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

(नोट- पहले इस व्यक्ति को विदेश मंत्रालय में कार्यरत बताया गया था. लेकिन पुलिस FIR के मुताबिक यह शख्स वित्त मंत्रालय में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहा था. खबरें को नए अपडेट के हिसाब से संशोधित कर लिया गया है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement