Advertisement

क्या चिराग पासवान को खाली करना पड़ेगा 12 जनपथ स्थित सरकारी बंगला?

लोक जनशक्ति पार्टी पार्टी में जब से बगावत हुई है, चिराग पासवान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. चिराग पासवान को अब 12 जनपथ स्थित सरकारी आवास जल्द खाली करना पड़ सकता है.

लोजपा में फूट से परेशान हैं चिराग पासवान (फाइल फोटो-PTI) लोजपा में फूट से परेशान हैं चिराग पासवान (फाइल फोटो-PTI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST
  • लुटियन्स जोन में है चिराग पासवान का बंगला
  • पिता के निधन के बाद मिला था नोटिस
  • कई नए मंत्रियों के पास नहीं है सरकारी बंगला

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में जबसे बगावत हुई है, चिराग पासवान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. चिराग पासवान को 12 जनपथ स्थित सरकारी आवास खाली करना पड़ सकता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान के नाम पर यह बंगला अलॉट था.

उनके निधन के बाद से ही चिराग पासवान अपनी मां के साथ यहीं रहते हैं. शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संपदा निदेशालय ने 14 जुलाई को बंगला खाली करने का नोटिस चिराग को भेजा था. चिराग पासवान ने बंगला खाली करने लिए कुछ और मोहलत मांगी थी.

Advertisement

चिराग पासवान ने निदेशालय से यह सवाल किया था कि क्या वे पिता की मृत्यु की पहली बरसी तक 12 जनपथ स्थिति मौजूदा सरकारी बंगला अपने पास रख सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि चिराग पासवान की मांग ठुकराई जा रही है.

छोटे भाई प्रिंस राज की सलाह- चिराग मंथन करें, जवाब मिल जाएगा कि ऐसा क्यों हुआ?
 

कई मंत्रियों के पास नहीं हैं बंगला

दरअसल मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई मंत्रियों के पास मंत्रियों वाला बंगला अभी तक नहीं है. कई मंत्रियों की नजर लुटियन्स जोन में बने इस बंगले पर है. पारिवारिक कलह से परेशान चिराग पासवान की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं.

पशुपति पारस नहीं लेंगे रामविलास पासवान का बंगला!

चिराग पासवान के चाचा और राम विलास पासवान के भाई केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस यह बंगला लेने से यह कहते हुए इनकार कर चुके हैं कि इससे गलत सियासी संदेश जाएगा. हालांकि चिराग पासवान को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर पशुपति कुमार पारस यह साफ कर चुके हैं कि पिता की बनाई पार्टी में चिराग के लिए जगह नहीं है.

Advertisement

पार्टी में ही पराए हुए चिराग पासवान!

बिहार के विधानसभा चुनावों में मजबूती से लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से दम ठोंकने वाले चिराग पासवान, अब अपनी पार्टी से ही बेघर हो गए हैं. उनके चाचा पशुपति पारस ने लोक जनशक्ति पार्टी के 5 सांसदों को अपने साथ मिलाकर पार्टी पर अपना अधिकार जताया है. पशुपति पारस खुद ही लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन गए हैं. और तो और, चिराग पासवान के छोटे भाई प्रिंस राज को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है. लेकिन चिराग पासवान, अब एक अदद बंगला बचाने की जंग लड़ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement