Advertisement

कार रुकवाकर तोड़ा शीशा और बैग छीन ले गए बदमाश, व्यापारी के साथ 5 लाख की लूट

ओडिशा के जाजपुर में एक व्यापारी से 5 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है. चार हथियारबंद बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोकी और उनकी कार का शीशा तोड़कर उनका बैग छीन लिया. इस बैग में कुल 5 लाख रुपये की कैश रकम थी. कारोबारी ने धर्मशाला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

कार रुकवाकर व्यापारी के साथ 5 लाख की लूट (ai image) कार रुकवाकर व्यापारी के साथ 5 लाख की लूट (ai image)
aajtak.in
  • जाजपुर,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

ओडिशा के जाजपुर जिले में चार हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यापारी से 5 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है. घटना मंगलवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर बाराबती छका के पास हुई. कारोबारी जीतेंद्र दास की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, चार हथियारबंद बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोकी और उनकी कार का शीशा तोड़कर उनका बैग छीन लिया. इस बैग में कुल 5 लाख रुपये की कैश रकम थी. कारोबारी ने धर्मशाला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

पुलिस ने कहा,'व्यवसायी अपने चार पहिया वाहन में बालीचंद्रपुर, चंडीखोले और धर्मशाला इलाकों से नकदी इकट्ठा करके घर लौट रहा था, जब उसके साथ ये लूट हुई. मामले पर एक अधिकारी ने कहा- 'हमने आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए हैं और सुराग पाने के लिए उनकी जांच कर रहे हैं.' उन्होंने बताया कि पुलिस ने लूट के सिलसिले में बाराबती इलाके से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.

अपने वाहन से कहीं जा रहे लोगों के साथ सरेराह लूटपाट के कई मामले रोजाना सामने आते हैं.कुछ माह पहले ही औरैया में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पल्सर सवार तीन लुटेरों ने बाइक से जा रहे कपल के साथ लूटपाट की. यह घटना बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड की है.इसको लेकर लगाई गई एसओजी एवं पुलिस की टीमें जल्द खुलासे की बात कर रही है.

Advertisement

बताया जाता है कि ससुराल से पत्नी के साथ लौट रहे बाइक सवार दंपति के साथ पल्सर सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अछल्दा थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सुभानपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर लूटपाट की गई थी. बदमाश दंपति से जेवर और कैश लूटकर फरार हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement