Advertisement

मिजोरमः 22000 लीटर पेट्रोल लेकर जा रहे टैंकर में लगी आग के बाद विस्फोट, 4 की मौत, 18 घायल

मिजोरम के आइजोल में पेट्रोल से भरे टैंकर में आग लग गई. आग लगने के बाद 22000 लीटर पेट्रोल लेकर जा रहे टैंकर में विस्फोट हो गया. टैंकर में आग लगने से पहले उसमें से पेट्रोल लीक हो रहा था, जिसे स्थानीय लोग इकट्ठा करने लगे कि तभी उसमें विस्फोट हो गया. घटना में चार लोगों की मौत हो गई.

मिजोरम में तेल टैंकर में आग लगने के बाद विस्फोट मिजोरम में तेल टैंकर में आग लगने के बाद विस्फोट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में बड़ा हादसा हुआ है. मिजोरम की राजधानी आइजोल में तेल लेकर जा रहे एक टैंकर में आग लग गई. आग लगने के बाद तेल टैंकर में जोरदार धमाका हुआ जिससे चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार शाम की है. बताया जाता है कि तेल टैंकर तेल लेकर चम्पई जा रहा था. चम्पई जा रहा तेल टैंकर राजधानी आइजोल से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तुइरियाल इलाके में पहुंचा ही था कि हादसे का शिकार हो गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस टैंकर में लगभग 22000 लीटर पेट्रोल भरा हुआ था. टैंकर में आग लग गई. आग लगने के बाद पेट्रोल से भरे टैंकर में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के कुछ वाहन भी इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए.

पुलिस का कहना है कि टैंकर से लीक हो रहे पेट्रोल को स्थानीय लोगों ने इकट्ठा करना शुरू कर दिया कि तभी उसमें विस्फोट हो गया. आग लगने के बाद टैंकर में हुए तेज विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत ही उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस के मुताबिक 18 घायलों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. आइजोल के पुलिस महानिरीक्षक सी. लालरुइया ने बताया कि अब तक घटनास्थल से चार शव बरामद किए गए हैं. इस दुर्घटना की चपेट में आने से एक टैक्सी और दो दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement