Mizoram-Assam Border: मिजोरम ने असम पर लगाया फायरिंग का आरोप, सीमा पर फिर तनाव

असम-मिजोरम के बीच विवाद फिर ताजा हो गया है. मिजोरम ने बीती रात असम पुलिस पर फायरिंग का आरोप लगाया है.

Advertisement
असम मिजोरम सीमा पर पहले भी विवाद हुआ था. (फाइल फोटो) असम मिजोरम सीमा पर पहले भी विवाद हुआ था. (फाइल फोटो)

आशुतोष मिश्रा

  • बिलाईपुर,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • मिजोरम-असम के बीच फिर से ताजा हुआ विवाद
  • मिजोरम ने असम पर लगाया फायरिंग का आरोप

असम-मिजोरम के बीच विवाद फिर ताजा हो गया है. मिजोरम ने बीती रात असम पुलिस पर फायरिंग का आरोप लगाया है. मिजोरम की तरफ से लगाए गए आरोप में कहा गया है कि मंगलवार देर रात एक बजे बिलाईपुर में असम पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई जिसमें एक आम नागरिक घायल हो गया.

मिजोरम के आरोप का जवाब देते हुए असम ने दावा किया कि सीमा के दूसरी ओर से बदमाशों द्वारा उन पर गोलियां बरसाने के बाद ही पुलिस कर्मियों ने गोलियां चलाईं. बता दें कि असम-मिजोरम सीमा पर तीन हफ्ते पहले हिंसक झड़पों में असम के छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. मंगलवार को एक कथित गोलीबारी की घटना को लेकर विवादित अंतर-राज्यीय सीमा पर तनाव फिर से बढ़ गया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मिजोरम के कोलासिब जिले के उपायुक्त एच लालथलांगलियाना ने कहा कि घटना सुबह करीब 1 बजे असम के हैलाकांडी जिले की सीमा से लगे विवादित एतलांग इलाके में हुई, जब वैरेंगटे शहर के तीन निवासी असम के बिलाईपुर निवासी एक दोस्त से मीट लेने गए थे. उसे उसके दोस्त ने बुलाया था. इस दौरान अंतर-राज्यीय सीमा की सुरक्षा में तैनात असम पुलिस कर्मियों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. “

इसपर भी क्लिक करें- असम-मिजोरम सीमा पर हुई हिंसा की पूरी कहानी, घायल पुलिस वालों की जुबानी

हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने घटना का विवरण साझा करने से इनकार करते हुए पुष्टि की कि गोलीबारी हुई थी लेकिन दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मजदूर मनरेगा योजना के तहत बिलाईपुर से सीमा की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण कर रहे थे, इस दौरान मिजोरम की ओर से बदमाशों ने दारसिंग हिल्स की चोटी से गोलियां चलाईं. जवाब में असम पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement