Advertisement

Goa: पूर्व CM मनोहर पर्रिकर के नाम पर होगा गोवा एयरपोर्ट का नाम, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

गोवा के मोपा में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 में किया था. गोवा सरकार की कैबिनेट ने मनोहर पर्रिकर के नाम पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण करने को सबसे पहले मंजूरी दी थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इसे हरी झंडी दिखा दी.

मनोहर पर्रिकर मनोहर पर्रिकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में गोवा के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम राज्य के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. गोवा सरकार की कैबिनेट ने इंटनेशनल एयरपोर्ट को मनोहर पर्रिकर के नाम पर बदलने की मंजूरी दी थी. राज्य सरकार की कैबिनेट के इस फैसले को बाद में केंद्रीय कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी. 

Advertisement

गोवा के मोपा में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 में किया था. बयान के अनुसार, राज्य के लोगों की आकांक्षाओं के मुताबक सूबे के मुख्यमंत्री ने गोवा के मोपा स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोपा' के रूप में करने के प्रदेश सरकार के कैबिनेट के फैसले को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई. मोपा के मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालन पांच जनवरी से शुरू हो जाएगा.

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च 2019 को निधन हो गया था. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. वह अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement