Advertisement

Modi Cabinet Expansion: यूपी-बिहार-MP, कैबिनेट विस्तार में किस राज्य से किसे मिल सकता है मौका?

केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए हैं, ऐसे में अब मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि करीब 20 नेताओं को मौका मिल सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST
  • मोदी कैबिनेट का विस्तार इसी हफ्ते संभव
  • करीब 20 चेहरों को मिल सकता है मौका

नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार (Modi Cabinet Expansion) इसी हफ्ते हो सकता है. सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे हो गए हैं, ऐसे में अब मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि करीब 20 नेताओं को मौका मिल सकता है. इनमें चुनावी राज्यों के साथ-साथ कई अन्य राज्यों पर फोकस किया जा रहा है. 

Advertisement

मोदी कैबिनेट के विस्तार में किस राज्य से किस नेता को मौका मिल सकता है, एक नज़र डालिए...

बिहार

•    सुशील मोदी
•    पशुपति पारस
•    राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह
•    संतोष कुशवाहा 

उत्तर प्रदेश:

•    अनुप्रिया पटेल
•    प्रवीण निषाद
•    वरुण गांधी

असम:

•    सर्वानंद सोनोवाल (पूर्व मुख्यमंत्री)

मध्य प्रदेश

•    ज्योतिरादित्य सिंधिया

महाराष्ट्र

•    नारायण राणे

पश्चिम बंगाल

•    शांतनु ठाकुर

क्लिक करें: सिंधिया-राणे-पशुपति समेत ये नेता दिल्ली तलब, क्या केंद्र में बनेंगे मंत्री? 

आपको बता दें कि माना जा रहा है कि गुरुवार सुबह 10.30 बजे केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. कैबिनेट विस्तार से पहले ही केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है. यानी थावरचंद गहलोत की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में लगातार मंत्रियों के साथ मीटिंग की है, जिनमें मंत्रालयों के काम को परखा गया है और आगे की प्लानिंग की गई है. इसके अलावा पीएम मोदी ने भाजपा संगठन के नेताओं से भी चर्चा की है. 

Advertisement

ऐसे में माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में चुनावी राज्यों के समीकरण के साथ-साथ सहयोगियों को मौका और युवाओं को मौका दिया जा सकता है. उत्तर प्रदेश समेत पांच बड़े राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, वहीं साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी हैं. ऐसे में सभी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए ये कैबिनेट विस्तार किया जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement