Advertisement

मोदी कैबिनेट में पशुपति पारस! चिराग ने जताई आपत्ति, कहा- LJP को कड़ा ऐतराज

चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण लोक जनशक्ति पार्टी से पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) को पहले ही निष्काषित किया जा चुका है और अब उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है.'

चिराग पासवान और पशुपति पारस चिराग पासवान और पशुपति पारस
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार से पहले चिराग व पारस में अनबन
  • पशुपति पारस के नाम पर चिराग ने जताई आपत्ति
  • पीएम मोदी से चिराग की अपील

मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet Reshuffle) में चाचा पशुपति कुमार पारस को शामिल किए जाने पर भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पशुपति पारस को पहले ही पार्टी (LJP) से निष्काषित किया जा चुका है, ऐसे में अब उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है.
 
पशुपति पारस के नाम पर चिराग ने जताई आपत्ति

Advertisement

चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण लोक जनशक्ति पार्टी से पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) को पहले ही निष्काषित किया जा चुका है और अब उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है.'

मैं इसका विरोध करूंग- चिराग

चिराग ने कहा को वो (पशुपति) LJP कोटे से मंत्री नहीं बन सकते, शायद प्रधानमंत्री को इसकी जानकारी न हो क्योंकि वो बिजी होंगे. वो निर्दलीय मंत्री बन सकते हैं, अगर वो LJP के नाम पर मंत्री बनते हैं तो मैं इसका विरोध करूंगा और कोर्ट की शरण लूंगा. लेकिन अगर उन्हें JDU में शामिल कराकर मंत्री बनाया जाता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं. पर LJP कोटे से मंत्री बनाया जाएगा तो मैं आपत्ति दर्ज कराऊंगा.

Advertisement

हालांकि चिराग ने यह भी कहा, "मैं दिल से चाहता हूं कि पशुपति पारस मंत्री बनें, अगर उन्होंने अपनी निजी महत्वाकांक्षा के लिए इतनी बदनामी ली है तो उनकी मनोकामना पूरी हो."

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले उनसे मुलाकात की. इस लिस्ट में पशुपति पारस का नाम भी शामिल है. लेकिन चिराग को पशुपति के मंत्री बनाए जाने पर आपत्ति है. चिराग ने अपने चाचा पशुपति पर मंत्री पद के लिए पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement