Advertisement

Modi Cabinet: किरेन रिजिजू, अनुराग ठाकुर, हरदीप पुरी... आखिर कौन हैं वे 7 नेता जिन्हें किया गया प्रमोट?

Modi New Cabinet: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली है. 15 सांसदों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. जानिए, किन-किन नेताओं का प्रमोशन (Promotion) किया गया है.

Modi Cabinet: किरेन रिजिजू, अनुराग ठाकुर और हरदीप पुरी Modi Cabinet: किरेन रिजिजू, अनुराग ठाकुर और हरदीप पुरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ
  • अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू समेत सात का प्रमोशन
  • कुल 43 मंत्रियों को राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

Modi New Cabinet: जिस वक्त का कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था, आखिरकार बुधवार को वह समय आ ही गया. पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट का विस्तार कर दिया. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली है. इनमें से 15 को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

मंत्रिमंडल विस्तार में सात सांसदों का प्रमोशन (Promotion) भी हुआ है. इन सभी को राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. जानिए, आखिर वे कौन हैं सात नाम...

Advertisement

किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू मोदी सरकार में साल 2014 से ही शामिल हैं. अरुणाचल प्रदेश (पश्चिम) से वे लोकसभा सांसद हैं. पहली सरकार में उन्हें गृह राज्य मंत्री बनाया गया था, जबकि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया. अब किरेन रिजिजू का प्रमोशन हुआ है और उन्हें कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. रिजिजू को कानून मंत्रालय जैसी अहम जिम्मेदारी दी गई है.

अनुराग ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्हें साल 2019 में मोदी सरकार में जिम्मेदारी दी गई थी. उस समय अनुराग को वित्त राज्य मंत्री बनाया गया था. अब मोदी सरकार के इस मंत्रिमंडल विस्तार में अनुराग ठाकुर का भी प्रमोशन किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ठाकुर को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई है. अनुराग ठाकुर को खेल के अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

क्लिक करें: मोदी की नई टीम में किसे मिलेगी जगह, कौन-कौन अब तक पहुंचा PM आवास? देखें लिस्ट

हरदीप सिंह पुरी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह पुरी साल 2014 से मोदी सरकार का सिख चेहरा रहे हैं. वे पहली मोदी सरकार का हिस्सा थे और उन्हें आवास और शहरी मामलों के लिए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पोर्टफोलियो दिया गया था. दूसरी मोदी सरकार में उन्हें नागरिक उड्डयन के लिए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पोर्टफोलियो दिया गया. लेकिन अब उनकी भूमिका बदल दी गई है. पुरी का प्रमोशन किया गया है. उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. अब उन्हें पेट्रोलियम मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दे दी गई है.

पुरुषोत्तम रूपाला

गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा सांसद पुरुषोत्तम रूपाला साल 2019 के बाद से दूसरी मोदी सरकार में पंचायती राज, कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री थे. वे पहले गुजरात विधानसभा के सदस्य और राज्य मंत्री भी थे. रूपाला को भी प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें मत्स्य, पशुपालन और डेयरी विभाग दिया गया है.

मनसुख मंडाविया

मनसुख मंडाविया गुजरात के एक और राज्यसभा सांसद हैं, जिन्हें मोदी सरकार में प्रमोट किया गया है. अब तक वे कैमिकल फर्टिलाइजर्स और पोर्ट्स, शिपिंग एंड वॉटरवेज के राज्य मंत्री थे. अब उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. मंडाविया को बेहद महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है जो अब तक हर्षवर्धन संभाल रहे थे. हर्षवर्धन की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है.

Advertisement

आरके सिंह

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में आरके सिंह को भी प्रमोट किया गया है. वे एक पूर्व नौकरशाह हैं और साल 2013 में बीजेपी में शामिल हुए और बिहार के आरा से सांसद बने. वे अब तक राज्य मंत्री थे, जिन्हें अब कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. आरके सिंह को विद्युत और ऊर्जा मंत्रालय दिया गया है.

जी किशन रेड्डी

जी किशन रेड्डी तेलंगाना में बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं. अब तक वे गृह राज्य मंत्री थे. वे लोकसभा सांसद हैं और सिकंदराबाद संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. जी किशन रेड्डी 1980 के दशक की शुरुआत से ही बीजेपी के साथ हैं और 2018 तक विधायक थे. वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं. अब अपनी नई जिम्मेदारी में रेड्डी कैबिनेट मंत्री की भूमिका निभाएंगे. रेड्डी को संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement