Advertisement

Monkeypox: इन 5 में से एक भी लक्षण दिखे तो हो जाएं सतर्क, टेस्टिंग-इलाज कहां होगा? सवाल-जवाब

Monkeypox in India: कोरोना महामारी के बीच अब मंकीपॉक्स भी तेजी से फैलता जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, इस साल अब तक दुनिया के 75 देशों में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत में मंकीपॉक्स के चार मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. दिल्ली में अभी एक और मरीज के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. मंकीपॉक्स से संक्रमित होने पर सिरदर्द, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण हो सकते हैं. अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है.

मंकीपॉक्स का संक्रमण 2 से 4 हफ्ते में खुद ही ठीक हो जाता है. (फाइल फोटो-AP/PTI) मंकीपॉक्स का संक्रमण 2 से 4 हफ्ते में खुद ही ठीक हो जाता है. (फाइल फोटो-AP/PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • भारत में केरल में 3, दिल्ली में 1 मरीज संक्रमित
  • मंकीपॉक्स का अभी कोई ठोस इलाज भी नहीं है
  • चेचक की तरह ही होता है मंकीपॉक्स का संक्रमण

Monkeypox in India: देश में मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. अब तक चार मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में एक और संदिग्ध मरीज मिला है, जिसे LNJP अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसका सैम्पल टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है. तेलंगाना के हैदराबाद में भी एक संदिग्ध मरीज मिला था. हालांकि, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. 

Advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनियाभर के 75 देशों में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमण बढ़ने के बाद WHO ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी भी घोषित कर दी है. WHO के मुताबिक, मंकीपॉक्स की बीमारी जानवरों से इंसानों में आई है. इससे संक्रमित होने पर चेचक जैसे लक्षण दिखते हैं. मंकीपॉक्स कम मामलों में ही घातक साबित होता है. 

इस साल दुनिया में 6 मई को इंग्लैंड को मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद से दुनिया में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में मंकीपॉक्स का पहला केस 14 जुलाई को केरल में मिला था. केरल में अब तक तीन मरीज मिल चुके हैं. तीनों ही विदेश से लौटकर आए थे. वहीं, राजधानी दिल्ली में 24 जुलाई को भी एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. चिंता की बात ये है कि इस मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं रही है. 

Advertisement

मंकीपॉक्स से निपटने के लिए 31 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 23 पेज की एक गाइडलाइन भी जारी की थी. इसमें बताया गया था कि अगर आपने बीते 21 दिन में किसी प्रभावित देश की यात्रा की है और आपको कोई लक्षण दिख रहा है तो टेस्ट करवाने की जरूरत है. चूंकि, मंकीपॉक्स का इन्क्यूबेशन पीरियड 21 दिन का है, इसलिए संक्रमित होने के 21 दिन बाद तक लक्षण सामने आ सकते हैं. 

1. मंकीपॉक्स के सामान्य लक्षण क्या हैं?

1. बुखार आना.
2. स्किन पर चकत्ते पड़ना. ये चेहरे से शुरू होकर हाथ, पैर, हथेलियों और तलवों तक हो सकते हैं.
3. सूजे हुए लिम्फ नोड. यानी शरीर में गांठ होना.
4. सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द या थकावट.
5. गले में खराश और खांसी आना.

अगर कोई व्यक्ति पिछले 21 दिन में किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आया हो, जो मंकीपॉक्स से संक्रमित हो और उसमें इनमें से कोई भी एक लक्षण दिख रहा हो तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है.

2. मंकीपॉक्स से क्या-क्या परेशानियां हो सकतीं हैं?

1. आंखों में दर्द या धुंधलापन.
2. सांस लेने में कठिनाई.
3. सीने में दर्द होना.
4. बार-बार बेहोश होना या दौरे पड़ना.
5. पेशाब में कमी.

Advertisement

अगर इनमें से कोई भी परेशानी हो रही हो तो भी तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत है.

3. लक्षण दिख रहा है तो टेस्ट कहां करवाएं?

- मंकीपॉक्स का संक्रमण बढ़ने के बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकारें तक अलर्ट पर हैं. राज्य सरकारों ने अपने यहां सरकारी अस्पताल में कुछ बेड मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीजों और संक्रमितों के इलाज के लिए रिजर्व रखे हैं.

- अगर आप दिल्ली में हैं तो राजधानी में लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में टेस्ट करवा सकते हैं. हालांकि, इन सैम्पल की जांच पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में ही की जा रही है. यहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी कि आप संक्रमित हैं या नहीं.

- इन सबके अलावा विदेश से यात्रा कर आने वालों की एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग की जा रही है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, अगर किसी भी यात्री में कोई भी लक्षण दिखता है, तो उसे तुरंत आइसोलेट किया जाए. 

4. कैसे फैल सकता है मंकीपॉक्स?

- WHO के मुताबिक, मंकीपॉक्स वायरस से किसी इंसान के संक्रमित होने का पहला मामला 1970 में आया था. उस समय कॉन्गो में एक 9 महीने का बच्चा इससे संक्रमित हुआ था. बाद में उसकी मौत भी हो गई थी. इसके बाद मंकीपॉक्स का ह्यूमन टू ह्यूमन ट्रांसमिशन कॉमन हो गया है. 

Advertisement

- WHO का कहना है कि ये बीमारी जानवरों से इंसानों में आई है. 1958 में डेनमार्क के कोपेनहेगन में रिसर्च के लिए रखे गए बंदरों में ये वायरस फैला था. इसलिए इसका नाम मंकीपॉक्स रखा गया है. ये बीमारी अफ्रीकी देशों से बाकी देशों में फैली है.

- अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है तो वो दूसरों को भी संक्रमित कर सकता है. अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति से सीधे संपर्क में आते हैं, उससे यौन संबंध बनाते हैं, तो आपके संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा अगर आप उसके कपड़ों या उसकी चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो भी संक्रमित हो सकते हैं.

5. क्या कोरोना जैसा ही है ये भी?

- जिस तेजी से मंकीपॉक्स का वायरस फैल रहा है, उससे अब इस बात की आशंका भी बढ़ती जा रही है कि क्या ये भी कोरोना की तरह फैल जाएगा?

- एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना ज्यादा संक्रामक है और अगर आप किसी संक्रमित के पास खड़े हैं तो उसके खांसने या छींकने से भी वायरस फैल सकता है. 

- एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मंकीपॉक्स भी संक्रामक है, लेकिन अगर सही दूरी बनाकर रख रहे हैं और मास्क पहन रहे हैं तो संक्रमित होने से बचा जा सकता है.

Advertisement

दोस्त या करीबी संक्रमित हो जाए तो क्या करें?

अगर आपका कोई दोस्त, करीबी या रिश्तेदार मंकीपॉक्स से संक्रमित हो जाए तो कई सारी सावधानियां बरतने की जरूरत है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

1. संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट कर दें और मरीज से बाकी लोग भी दूरी बनाकर रखें.
2. संक्रमित व्यक्ति के नाक और मुंह को मास्क से ढंकना चाहिए और उसके घाव को चादर से ढंक देना चाहिए.
3. संक्रमण की पुष्टि के लिए जांच करवाएं. इसके लिए नजदीकी अस्पताल को सूचित करें.
4. संक्रमित की इस्तेमाल की गई चादर, कपड़े या तौलिये जैसी दूषित सामग्री के संपर्क में आने से आपको भी बचना चाहिए.
5. साबुन, पानी या एल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर से हाथों की बार-बार सफाई करते रहें.

क्या है इसका इलाज?

- विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, मंकीपॉक्स का अभी कोई ठोस इलाज मौजूद नहीं है. हालांकि, मंकीपॉक्स से संक्रमित होने के 2 से 4 हफ्ते अपने आप ही ठीक हुआ जा सकता है. इसके अलावा चेचक की वैक्सीन भी मंकीपॉक्स पर 85% तक असरदार साबित हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement