Advertisement

देश में मंकीपॉक्स का टीका बनाने की तैयारी में सीरम इंस्टीट्यूट, अदार पूनावाला ने दिया ये अपडेट

भारत में कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड विकसित करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि वह ग्लोबल पार्टनर Novavax के साथ मिलकर मंकीपॉक्स की mRNA वैक्सीन विकसित करने की योजना बना रहे हैं. दुनिया के कई देशों में फैल रहे मंकीपॉक्स को देखते हुए 23 जुलाई को WHO ने हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी.

अदार पूनावाला (फाइल फोटो) अदार पूनावाला (फाइल फोटो)
नीतू चन्द्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • मंकीपॉक्स का टीका देश में बनाने की तैयारी
  • सीरम इंस्टीट्यूट ने ही बनाई थी कोविशील्ड वैक्सीन

दुनिया के कई देशों के बाद भारत में भी मंकीपॉक्स ने दस्तक दे दी है. इस समय देश में 4 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद इंडियन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री इस वायरल बीमारी की वैक्सीन और दवाएं विकसित करने पर विचार कर रहा है. 

भारत में कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड विकसित करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने मंगलवार को कहा कि वह ग्लोबल पार्टनर Novavax के साथ मिलकर मंकीपॉक्स की mRNA वैक्सीन विकसित करने की योजना बना रहे हैं. पूनावाला ने यह भी बताया कि वह डेनमार्क की दवा कंपनी Bavarian Nordic द्वारा निर्मित चेचक के टीके के आयात पर भी विचार कर रहे हैं. 

Advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, चेचक के टीके, मंकीपॉक्स के लिए भी उपयोगी हो सकते हैं. हालांकि, ये टीके केवल उन लोगों को लगाए जाने चाहिए, जो मंकीपॉक्स के मरीजों के निकट संपर्क में आए हों यानी हाई रिस्क पर हों. पहले बताया गया था कि चेचक का टीका मंकीपॉक्स से बचने के लिए उपयोगी है, लेकिन इसकी प्रभावशीलता पर डेटा सीमित है. इसके साथ ही WHO ने कहा कि वह इस समय सामूहिक टीकाकरण करने की सिफारिश नहीं कर रहा है. 

भारत ने चेचक को पूरी तरह खत्म कर दिया है. इसलिए देश में चेचक के टीके का कोई घरेलू निर्माता नहीं है. हालांकि विशेषज्ञों का दावा है कि भारत में चेचक के टीके निर्माण का अवसर तब तक मजबूती से नहीं उभर सकता जब तक कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण की आवश्यकता न हो और सरकार ऐसा नीतिगत निर्णय न ले ले. 

Advertisement

प्रसिद्ध माइक्रोबायोलॉजिस्ट और वायरोलॉजिस्ट, वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर डॉ. गगनदीप कांग ने कहा कि चेचक के टीके मंकीपॉक्स से रक्षा करते हैं, लेकिन कोई भी भारतीय निर्माता चेचक के टीके नहीं बनाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स को लेकर ग्लोबल वैक्सीनेशन की भी जरूरत नहीं है. जब मंकीपॉक्स के लिए दवाओं की बात आती है तो चेचक के इलाज के लिए विकसित की गई टेकोविरिमैट वैक्सीन की जनवरी 2022 में यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने सिफारिश की थी. 

फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के इंटरनल मेडिसिन के निदेशक सतीश कौल ने कहा कि Bavarian Nordic का टीका JYNNEOS का टीका भी FDA द्वारा अनुमोदित है और ये 85 फीसदी तक सुरक्षा देता है. इसके अलावा Brincidofovir एक और एंटी वायरल दवा है, जिसकी FDA ने शिशुओं समेत वयस्कों और बाल रोगियों में चेचक के लिए सिफारिश की थी. 

मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में टेस्टिंग के लिए Genes2Me प्राइवेट लिमिटेड ने रीयल टाइम PCR आधारित किट विकसित करने की घोषणा की, जो 50 मिनट से कम समय से रिपोर्ट दे देती है. WHO के मुताबिक, 1 जनवरी से 22 जुलाई 2022 तक 75 देशों में मंकीपॉक्स के 16,016 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है. दुनिया के कई देशों में फैल रहे मंकीपॉक्स को देखते हुए 21 जुलाई को WHO ने एक इमरजेंसी बैठक की थी, जिसके बाद 23 जुलाई को मंकीपॉक्स को लेकर हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी गई. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement