Advertisement

आफत की बारिश से नहीं राहत, इस राज्य में आज स्कूल बंद, मुंबई-गुजरात में भी मॉनसून की बरसात से बाढ़ जैसे हालात

बारिश और बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर गुजरात के वलसाड और नवसारी पर बरपा है. इन दोनों जगहों पर बाढ़ से हालात बेकाबू हैं. वहीं, मुंबई और गोवा में भी मॉनसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गोवा में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. 

Flood like Situation in Gujarat and Mumbai (File Photo) Flood like Situation in Gujarat and Mumbai (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

मॉनसून की बारिश से कई राज्य बेहाल हैं. गुजरात के वलसाड और नवसारी में बाढ़ से हालात खराब हैं. घरों में पानी भर गया है और सड़कों पर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. लोग परेशान हैं लेकिन जल संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बारिश और बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर गुजरात के वलसाड और नवसारी पर बरपा है. इन दोनों जगहों पर बाढ़ से हालात बेकाबू हैं. वहीं, मुंबई और गोवा में भी मॉनसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है.

Advertisement

वलसाड में नदी और नाले उफन रहे हैं. लोगों के घरों में कई फुट तक पानी घुस गया है. सड़कों पर दरिया बह रहा है. पानी की रफ्तार इतनी कि जरा सी लापरवाही में लोग बह जाएं.लोगों के घरों के आस-पास कई फुट तक पानी जमा है. उधर, मुंबई में आफत की बारिश जारी है. मुंबई के अंधेरी सब-वे में लगातार बारिश का पानी जा रहा है. सब-वे को हाल के दिनों में कई बार बंद किया गया. एक बार फिर यहां से ट्रैफिक बंद है. गुजरात सें मुंबई तक अभी बारिश और बाढ़ का खतरा बना हुआ है. लोगों को संभलकर रहने की जरूरत है. 

भारी बारिश के कारण गोवा में 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी 
गोवा शिक्षा विभाग ने तटीय राज्य में भारी बारिश का हवाला देते हुए आज (सोमवार), 15 जुलाई को कक्षा 12 तक के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है.पिछले तीन दिनों से राज्य में हो रही भारी बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

राज्य शिक्षा निदेशक शैलेश जिंगडे ने जानकारी दी कि भारी बारिश और आईएमडी द्वारा जारी रेड अलर्ट के कारण गोवा में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के लिए अवकाश घोषित किया गया है. 

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आज यानी 15 जुलाई को मराठवाड़ा, कोंकण, कर्नाटक,  तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना और आस-पास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, केरल, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य प्रदेश और गुजरात में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

वहीं, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement