Advertisement

कब तक आएगी कोरोना वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने संसद में दिया यह जवाब

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि रूसी टीके को लेकर चर्चा अभी चल रही है. कोई औपचारिक अध्ययन शुरू नहीं कराया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • संसद में पूछा गया था सवाल
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब
  • कहा- समय सीमा बताना संभव नहीं

कोरोना वायरस की महामारी के बीच संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. संसद सत्र की शुरुआत से पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें कुछ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए दुनिया के कई देश वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. फिलहाल वैक्सीन को लेकर अटकलें ही लगाई जा रही हैं.

इन सबके बीच कोरोना की वैक्सीन देश को कब तक मिलने की उम्मीद की जा सकती है? यह सवाल संसद में भी उठा. सांसदों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल पूछे थे, जिसका जवाब स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित करना कठिन है.

Advertisement

संसद में यह सवाल भी उठा कि क्या सरकार ने रूस या चीन की वैक्सीन को लेकर कोई औपचारिक अध्ययन शुरू कराया है या नहीं? इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि रूसी टीके को लेकर चर्चा अभी चल रही है. कोई औपचारिक अध्ययन शुरू नहीं कराया गया है.

गौरतलब है कि देश की कुछ कंपनियों की कोरोना वैक्सीन, क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में है. वहीं, रूस ने भी वैक्सीन बनाने का दावा किया था. पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement