Advertisement

संसद सत्र की तैयारियों में तेजी, 14 सितंबर से शुरू होगी कार्यवाही

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सत्र की तैयारियों को लेकर सीपीडब्ल्यूडी और एनडीएमसी अधिकारियों के साथ बैठक की है और कोविड-19 से बचाव को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं.

लोकसभा अध्यक्ष ने तैयारियों का लिया जायजा (फाइल फोटो- पीटीआई) लोकसभा अध्यक्ष ने तैयारियों का लिया जायजा (फाइल फोटो- पीटीआई)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • संसद सत्र को लेकर तेजी से की जा रही तैयारी
  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश
  • मानसून सत्र 14 सितम्बर से एक अक्टूबर तक चलेगा

कोरोना संकट के बीच संसद का सत्र 14 सितंबर से शुरू होने वाला है. इस वजह से संसद सत्र की तैयारियों में तेजी आ गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने निर्देश देते हुए कहा है कि सत्र के दौरान सुरक्षा के माकूल इंतजाम हों. उन्होंने सत्र की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक बैठक भी की है.

उन्होंने सीपीडब्ल्यूडी और एनडीएमसी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कोविड-19 से बचाव को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं. इस दौरान वहां लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव और राज्यसभा के महासचिव देशदीपक वर्मा भी मौजूद थे. 

Advertisement

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार मानसून सत्र लगभग 40 दिन देर से शुरू हो रहा है. संसद का मानसून सत्र 14 सितम्बर से एक अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें 18 सीटिंग होगी. इस बार शनिवार और रविवार को भी संसद की कार्यवाही चलेगी.

राज्य सभा में सदन की कार्यवाही सुबह शुरू होगी, जिसमें चैयरमैन गैलरी, विज़िटर गैलरी को भी सांसदों के बैठने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. लोकसभा में सदन की कार्यवाही शाम को की जाएगी. आगामी सत्र के दौरान 11 अध्यादेशों को पारित किया जाना जरूरी है. इसमें महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश, दिवालियापन संहिता (संशोधन) अध्यादेश शामिल है.

Exclusive: रिया ने माना- हां, सुशांत की बॉडी देखकर कहा था 'सॉरी बाबू'!

सरकार ने इस बार सभी विपक्षी दलों से बात कर, प्रश्नकाल और शून्यकाल को इस बार सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं किए जाने की बात भी कही है. साथ ही पत्रकारों की एंट्री भी लॉटरी सिस्टम से तय करने की बात कही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement