Advertisement

Monsoon Rain Updates: मुंबई में भारी बारिश और हाईटाइड की चेतावनी, जानें दिल्ली में कब पहुंचेगा मॉनसून

Weather Forecast Latest Updates: मॉनसून की बरसात से मुंबई पानी पानी हो रही है. बिहार बंगाल भी लबालब है. दिल्ली की दहलीज तक मॉनसून के बादल पहुंच चुके हैं लेकिन दिल्लीवालों को झमाझम बारिश के लिए अभी चंद दिनों का इंतजार करना होगा.

Weather Forecast Latest Updates Weather Forecast Latest Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

आधा हिंदुस्तान इस वक्त आसमान से गिरती बूंदों से पानी-पानी हो रहा है. देश के पूर्वी और दक्षिण पश्चिमी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मुंबई का बड़ा हिस्सा भी बरसात की वजह से कई जगह घुटने तक डूब गया है. इस बीच आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही मुंबई में हाईटाइड की चेतावनी भी जारी की गई है. विभाग के मुताबिक मुंबई में करीब शाम 5 बजे हाई टाइड आ सकता है, जिसकी लहरें 4 मीटर तक उठ सकती हैं. मुंबई में भारी बारिश बारिश के बीच देश के दिल दिल्ली को अभी मॉनसून के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा. हालांकि अनुमान के मुताबिक अबतक राजधानी को भीग जाना चाहिए था.

Advertisement

मॉनसून की बरसात से मुंबई पानी पानी हो रही है. बिहार बंगाल भी लबालब है. दिल्ली की दहलीज तक मॉनसून के बादल पहुंच चुके हैं लेकिन दिल्लीवालों को झमाझम बारिश के लिए अभी चंद दिनों का इंतजार करना होगा क्योंकि काले मेघों ने अपनी रफ्तार थोड़ी धीमी कर दी है.

मुंबई में बारिश से जाम और जलजमाव की समस्या
मायानगरी मुंबई में हो रही बेहिसाब बारिश फिलहाल किसी सजा से कम नहीं. बरसात की वजह से कभी ना थमने वाली मुंबई भी रुक-रुक कर चलने के लिए मजबूर हो गई है. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, लोअर परेल, वेस्टर्न एक्सप्रेस वे, सायन सर्कल, हिंदमाता, चेंबूर समेत कई इलाकों में बुधवार की भारी बारिश से कई घंटों तक हालात बिगड़े रहे. सबसे बुरा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा. वेस्टर्न एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर भारी ट्रैफिक जाम लगा. हिंदमाता और लोअर परेल में जलजमाव से पैदल चलने वालों को भी बहुत दिक्कत हुई.

Advertisement

दिल्ली में मॉनसून ने मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी के उलट पहुंचने में थोड़ी देर कर दी है. हालांकि कुछ इलाकों का हल्की फुहारों से सामना जरूर हुआ है लेकिन ये बारिश मॉनसूनी नहीं है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में छिटपुट बारिश हो रही है.

दिल्ली मॉनसून के लेट पहुंचने का कारण
दिल्ली में मॉनसून पहुंचने की तारीख सामान्य तौर पर 27 जून मानी जाती है. लेकिन मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि इस साल मॉनसून तय वक्त से 12 दिन पहले यानी 15 जून तक दिल्ली में दाखिल हो जाएगा. हालांकि, अब वैज्ञानिक बता रहे हैं कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से आगे मॉनसून ने अपनी रफ्तार को कम कर दिया है और पक्षिमी विक्षोभ की वजह से भी मॉनसून पहुंचने में थोड़ी देरी हो रही है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल में मॉनसून की जमकर बारिश हो रही है लेकिन फिलहाल बूंदों से भरे बादलों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहुंचकर हॉल्ट ले लिया है.

उत्तराखंड में औरेंज अलर्ट
दिल्ली के सबसे करीबी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मौसम विभाग का अनुमान है कि वहां मॉनसून की बारिश शत प्रतिशत होगी. उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके के पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिले के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. चंपावत में भारी बारिश की वजह से 9 मुख्य सड़कों को बंद करना पड़ा है. फिलहाल दिल्लीवालों को मॉनसून की बारिश का मजा लेने के लिए चंद दिनों का और इंतजार करना होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement