Advertisement

Monsoon Withdrawal: हरियाणा और पंजाब से भी शुरू हुई मॉनसून की विदाई, लेकिन फिर लगेगा ब्रेक, जानें वजह

बंगाल की खाड़ी से पश्चिम की ओर बढ़ते लो प्रेशर सिस्टम का मॉनसून की विदाई पर असर पड़ सकता है. इस सिस्टम के चलते तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. आइए जानते हैं मौसम पर क्या है IMD का अपडेट.

monsoon update monsoon update
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों से भी मॉनसून ने अलविदा कह दिया है. देश से मॉनसून की विदाई 23 सितंबर से शुरू हो गई है. सोमवार को राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों से मॉनसून की विदाई हुई थी. हालांकि, अभी मॉनसून के "बाय-बाय" कहने की रफ्तार धीमी होगी.

दरअसल, बंगाल की खाड़ी से पश्चिम की ओर बढ़ते लो प्रेशर सिस्टम का मॉनसून की विदाई पर असर पड़ सकता है. इस सिस्टम के चलते तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसी प्रकार, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में कल से दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement


दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के इलाकों में भी कल से मॉनसून के मौसम की आखिरी बारिश शुरू हो सकती है. 29 सितंबर तक कम दबाव वाले सिस्टम के सक्रिय रहने की संभावना है. उसके बाद मॉनसून के वापस जाने में तेजी आ सकती है. लो प्रेशर सिस्टम के सक्रिय होने के साथ ही दिल्ली को उमस वाली गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है क्योंकि पुरवइया हवाएं अपने साथ ठंडक लाएंगी.

इस प्रकार, मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया हरियाणा, पंजाब और अन्य भागों में शुरू हो गई है, लेकिन अगले कुछ दिनों में लो प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. मॉनसून की इस विदाई के साथ ही अब ठंड के मौसम का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement