Advertisement

Mood of the Nation Survey: आज चुनाव हुए तो बढ़ जाएंगी कांग्रेस की सीटें, जानें- कहां पहुंचेगा बीजेपी का ग्राफ

Mood of the Nation 2024: अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी को 38 फीसदी वोट, कांग्रेस को 25 फीसदी वोट तो अन्य को 37 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. पार्टीवाइज सीटों की बात की जाए तो बीजेपी को 244 सीटें, कांग्रेस को 106 सीटों और अन्य को 193 सीटें मिलने का अनुमान है.

आजतक ने 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है आजतक ने 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:48 AM IST

आजतक ने देश की जनता का मूड भांपने के लिए सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया. इसके जरिए ये पता लगाने की कोशिश की गई कि अगर आज देश में लोकसभा चुनाव हों तो किसकी सरकार बनेगी. इसमें सामने आया कि एनडीए को 44 फीसदी, इंडिया ब्लॉक को 40 फीसदी और अन्य को 16 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अगर सीटों की बात करें तो एनडीए को 299 सीटें, इंडिया ब्लॉक को 233 सीटें, जबकि अन्य के खाते में 11 सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement

 


अगर आज आम चुनाव हुए तो बीजेपी को 38 फीसदी वोट, कांग्रेस को 25 फीसदी वोट तो अन्य को 37 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. पार्टी वाइज सीटों की बात की जाए तो सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 244 सीटें, कांग्रेस को 106 सीटों और अन्य को 193 सीटें मिलने का अनुमान है. 

बता दें कि इसी साल हुए लोकसभा चुनावों के नतीजे ढाई महीने पहले यानी 4 जून को आए थे. इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं (हालांकि राहुल गांधी 2 सीटों से चुनाव जीते थे, बाद में उन्होंने वायनाड की सीट छोड़ दी थी).

लिहाजा 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में NDA के खाते में 293 सीटें आई थीं, तो इंडिया ब्लॉक 234 सीटें जीतने में कामयाब रहा था. अब MOTN सर्वे के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की 6 सीटें बढ़ती दिख रही हैं, तो इंडिया ब्लॉक की एक सीट घट सकती है. हालांकि पार्टीवाइज सीटों की बात की जाए तो सर्वे बता रहा है कि अगर आज चुनाव हुए तो कांग्रेस की 7 सीटें बढ़ सकती हैं, जबकि बीजेपी की सिर्फ 4 सीटें ही बढ़ने का अनुमान है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हरियाणाः सीएम सैनी के काम से सिर्फ 22 फीसदी जनता संतुष्ट... भ्रष्टाचार नहीं, बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा


पीएम पद के लिए पसंदीदा नेता कौन?

सर्वे में ये पता करने की कोशिश की गई कि अगर आज लोकसभा चुनाव हों तो पीएम के तौर पर पहली पसंद कौन होगा, इसमें 49 फीसदी नरेंद्र मोदी तो 22 फीसदी लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. 
 


37 फीसदी लोगों को मोदी सरकार पर भरोसा

सर्वे के दौरान लोगों से पूछा गया कि आप 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को कैसे देखते हैं? इस पर 37 फीसदी लोगों ने कहा कि उनका मोदी सरकार पर भरोसा है, 14 फीसदी लोगों में बीजेपी के अहंकार को लेकर नाराजगी है, जबकि 12 फीसदी लोगों का मानना है कि विपक्ष काफी मजबूत बनकर उभरा है. सर्वे में 11 फीसदी लोगों ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार की जरूरत है, जबकि 5 फीसदी लोगों का मानना है कि सत्ता विरोधी लहर है.


अबतक का सबसे अच्छा पीएम कौन?

भारत का अबतक का सबसे अच्छा प्रधानमंत्री कौन रहा है, सर्वे में इस सवाल के जवाब में 52 फीसदी लोगों का कहना है नरेंद्र मोदी अबतक के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री हैं, जबकि 12 फीसदी लोग अटल बिहारी वाजपेयी को, 12 फीसदी लोग मनमोहन सिंह को, 10 फीसदी लोग इंदिरा गांधी को तो 5 फीसदी लोगों का मानना है कि अबतक के सबसे अच्छे पीएम जवाहरलाल नेहरू थे.

Advertisement

क्या है देश की सबसे बड़ी समस्या?

आजतक के 'मूड ऑफ द नेशन' के सर्वे में देश की सबसे बड़ी समस्या के बारे में पता किया गया तो सामने आया कि 28 फीसदी लोग बेरोजगार की, 19 फीसदी लोग महंगाई को, 6 फीसदी लोग गरीबी को, 6 फीसदी लोग कृषि संकट को, 5 फीसदी लोग बिजली-पानी-सड़क को सबसे बड़ी समस्या मानते हैं.

 

प्रधानमंत्री मोदी के प्रदर्शन से कितने फीसदी लोग खुश?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदर्शन कैसा है, इस पर 34 फीसदी लोगों का मानना है अच्छा, 15 फीसदी लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी का प्रदर्शन औसत है, जबकि 10 फीसदी लोग खराब और 13 फीसदी लोगों का कहना है कि पीएम मोदी का प्रदर्शन बहुत खराब है. 

नेता प्रतिपक्ष के रूप में कैसा है राहुल गांधी का प्रदर्शन?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी के प्रदर्शन को लेकर 24 फीसदी लोग बहुत अच्छ कह रहे हैं, जबकि 27 फीसदी लोग उनके काम को अच्छा बता रहे हैं, 19 फीसदी औसत तो 24 फीसदी लोग उनके काम से खुश नहीं हैं उन्हें काम को खराब माना है.

राहुल-प्रियंका में बेहतर कौन?

सर्वे में जनता की राय इस पर ली गई कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में से बेहतर कौन है, इस पर 55 फीसदी राहुल गांधी तो 17 फीसदी लोग प्रियंका गांधी को बेहतर मानते हैं. जबकि विपक्ष में कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा है, इस पर 18 फीसदी लोगों का कहना है बहुत अच्छा. 26 फीसदी लोग मानते हैं अच्छा. 20 फीसदी लोग औसत तो 14 फीसदी लोग खराब मानते हैं. 

Advertisement


पेपर लीक के लिए जिम्मेदार कौन?

सर्वे में पूछा गया कि पेपर लीक के लिए जिम्मेदार कौन है तो 28 फीसदी लोग केंद्र सरकार को, 21 फीसदी लोग ब्यूरोक्रेट्स को, 19 फीसदी लोग राज्य सरकार को, 13 फीसदी लोग पेपर तैयार और परीक्षा केंद्र पर भेजने वाले लोगों को जिम्मेदार मानते हैं. 7 फीसदी लोग पेपर लीक माफिया को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. 

देश के बड़े मुद्दों पर क्या है जनता की राय?

क्या MSP की कानूनी गारंटी मिलनी चाहिए, इस पर 87 फीसदी लोग मानते हैं हां, जबकि 9 फीसदी लोगों का कहना है कि एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं मिलनी चाहिए. वहीं, तीन नए आपराधिक कानून कैसे हैं, इस सवाल के जवाब में 22 फीसदी लोगों ने कहा कि ये जरूरी है, 31 फीसदी लोग कह रहे हैं अच्छा लेकिन सुधार की जरूरत है, 22 फीसदी लोगों का कहना है कि ये गलत है.

सर्वे के दौरान जनता से पूछा गया कि क्या अग्निवीर योजना जारी रहनी चाहिए? इस सवाल के जवाब में 27 फीसदी लोगों का कहना है हां, 38 फीसदी लोग इसमें कुछ सुधार की बात कह रहे हैं, जबकि 27 फीसदी लोगों का कहना है कि इस योजना को बंद कर देना चाहिए. सर्वे में पूछा गया कि क्या एक राष्ट्र एक चुनाव सही है, इस पर 72 फीसदी लोगों का मानना है हां, जबकि 25 फीसदी लोग इसके समर्थन में नहीं हैं. इसके साथ ही जब ये पूछा कि क्या यूसीसी लागू होना चाहिए? इस सवाल के जवाब में 76 फीसदी लोगों ने हां कहा, जबकि 16 फीसदी लोगों ने कहा कि इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस की अगुवाई के लिए बेहतर कौन? 

कांग्रेस की अगुवाई के लिए बेहतर कौन? इस सवाल के जवाब में 49 फीसदी लोग राहुल गांधी को पार्टी की अगुवाई के लिए बेहतर मानते हैं, जबकि 7 फीसदी लोग सचिन पायलट को, 6 फीसदी लोग प्रियंका गांधी को जबकि महज 4 फीसदी लोग मल्लिकार्जुन खड़गे को बेहतर मानते हैं.

 

विपक्ष के रूप में कैसा है कांग्रेस का प्रदर्शन?

विपक्ष में कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा है, इस सवाल के जवाब में 18 फीसदी लोगों ने कहा बहुत अच्छा. जबकि 26 फीसदी लोग सिर्फ अच्छा मानते हैं, वहीं 20 फीसदी लोगों ने कहा कि विपक्ष के रूप में कांग्रेस का प्रदर्शन औसत है, वहीं 14 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के प्रदर्शन को खराब बताया.
 

देश में सबसे बेहतर सीएम कौन?

आजतक के मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे में देश में सबसे बेहतर मुख्यमंत्री के बारे में जनता का मूड भांपा गया तो 33 फीसदी लोग यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के समर्थन में दिखे. जबकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को समर्थन में 14 फीसदी लोग थे. 9 फीसदी लोगों ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को सबसे बेस्ट सीएम माना तो 5 फीसदी ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को और 5 फीसदी लोगों ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को बेहतर सीएम माना.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement