Advertisement

देश का मिजाजः केवल 7 फीसदी लोग ही खरीदकर लगवाना चाहते हैं टीका

सर्वे के मुताबिक, केवल 7 फीसदी लोग ही खरीदकर टीका लगवाना चाहते हैं. 92 फीसदी लोगों ने फ्री टीके की वकालत की है. वहीं, 76 फीसदी लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लेने पर सहमति जताई है, 21 फीसदी ऐसे लोग हैं जो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं.

देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है (फाइल फोटो) देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST
  • सर्वे में कुल 12,232 लोगों को शामिल किया गया
  • 92 फीसदी लोगों ने फ्री टीके की वकालत की
  • 21 फीसदी लोग नहीं लगवाना चाहते हैं टीका

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच वैक्सीन आने से बड़ी राहत मिली है, लेकिन टीकाकरण पर राजनीति नहीं थम रही है. ऐसे में कोरोना वैक्सीन पर देश का मिजाज यानी मूड ऑफ द नेशन (MOTN) क्या रहा, इसे जानने के लिए आजतक के लिए कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड ने सर्वे किया.

सर्वे के मुताबिक, केवल 7 फीसदी लोग ही खरीदकर टीका लगवाना चाहते हैं. 92 फीसदी लोगों ने फ्री टीके की वकालत की है. वहीं, 76  फीसदी लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लेने पर सहमति जताई है, 21 फीसदी ऐसे लोग हैं जो टीका नहीं लगवाना चाहते हैं. इस तरह कह सकते हैं कि हर चौथा आदमी टीका नहीं लगवाना चाहता है. 

Advertisement

कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री के काम को 23 फीसदी लोगों ने आउटस्टैंडिंग बताया, जबकि 50 फीसदी वो लोग थे जिन्हें पीएम का काम अच्छा लगा. 18 फीसदी ने पीएम के काम को औसत बताया, जबकि 7 फीसदी ने खराब और 2 फीसदी ने बहुत खराब बताया. 

बता दें कि मूड ऑफ द नेशन पोल मार्केट रिसर्च एजेंसी कार्वी इनसाइट्स ने किया. लोगों की राय 3 जनवरी से 13 जनवरी, 2021 के बीच ली गई. सर्वे में कुल 12,232 लोगों को शामिल किया गया. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 67 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों के 33 प्रतिशत लोग थे. 19 राज्यों में 97 संसदीय क्षेत्र और 194 विधानसभा क्षेत्र में ये सर्वे किए गए. 

लॉकडाउन ने किसका क्या बिगाड़ा?

सर्वे में एक सवाल लॉकडाउन के इम्पैक्ट को लेकर था. सर्वे में लोगों से पूछा गया कि लॉकडाउन का क्या असर हुआ?  39% ने कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव रुका. 28 फीसदी लोगों ने कहा कि संक्रमण पर लगाम तो लगा, लेकिन दूसरी समस्याएं हुईं. 13 फीसदी ने माना लॉकडाउन का कोई असर नहीं हुआ. वहीं सर्वे में 10 फीसदी लोगों ने कहा कि लॉकडाउन का असर इकोनॉमी पर हुआ. 7 फीसदी ने कहा कि कोरोना का फैलाव कम हुआ, लेकिन इससे इकोनॉमी संकट में आ गई. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement