Advertisement

आज का दिन: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद गई 100 से ज्यादा जानें, कौन सी चूक पड़ी भारी?

आज के दिन में हमारे साथ सुनिए इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद गई 100 से ज्यादा जानें, कौन सी चूक पड़ी भारी? क्या कांग्रेस को जीवनदान दे पाएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे? क्यों दिया सुधाकर सिंह ने इस्तीफा? और साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्या रही भारत की रणनीति?

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद भगदड़ (File Photo) इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद भगदड़ (File Photo)
अमन गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

आजतक रेडियो पर हम रोज लाते हैं, देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की खबरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अखबारों की सुर्खियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब-किताब. जानिए, आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन खबरों पर बात कर रहे हैं?

Advertisement

इंडोनेशिया: खेल के मैदान पर सबसे बड़ी त्रासदी

एक फुटबॉल मैच का मैदान जहां लोग एन्जॉय करने गए थे  वो 100 से ज्यादा लोगों के लिए मौत का मैदान बन गया. इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत हो गई.  मैच के दौरान एक टीम के हारने के बाद उसके फैंस मैदान में घुस गए. इस भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. घटनास्थल के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें फैंस को सुरक्षाकर्मियों पर सामान फेंकते देखा जा सकता है. इसी को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. पिछले कई दशकों की ये खेल के मैदान पर सबसे बड़ी त्रासदी है. तो ये चूक किस तरफ से हुई कि ये इतनी बड़ी त्रासदी बन गया?

Advertisement

कांग्रेस को जीवनदान दे पाएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे?

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की तस्वीर अब साफ हो चुकी है. मल्लिकार्जुन खड़गे हैं. शशि थरूर हैं. और बस इन्हीं दो में मुकाबला बताया जा रहा है. एक और उमीदवार थे झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी. लेकिन उन का नामांकन रद्द हो गया है. त्रिपाठी ने एक ही परचा भरा था जो प्रस्तावक के हस्ताक्षर का मिलान न होने और हस्ताक्षर का दोहराव होने से खारिज हो गया. उधर राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष से खड़गे ने इस्तीफा भी दे दिया. अब उस पद पर कौन नया जाएगा, इस पर भी बात शुरू हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के इस चुनाव में खड़गे की बिसात मजबूत मानी जा रही है. कहा जा रहा है कि खड़गे अगले कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर तय नाम है- इन बातों और दावों में दम कितना है?

क्यों दिया सुधाकर सिंह ने इस्तीफा?

कुछ ही दिन पहले नीतीश खेमा बदलकर आरजेडी से आ मिले थे. नई सरकार बनाई. इस बात को करीब एक महीने से ज्यादा समय हो चुका. लेकिन अब आरजेडी और जदयू के बीच मतभेदों की खबर खुलेआम आ रही हैं. मंत्री कार्तिकेय सिंह के इस्तीफे के बाद कल दूसरा मौका था एक और मंत्री के इस्तीफे का. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी के बाद बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि दिलचस्प ये है कि ये नाराजगी इतनी बड़ी है कि उन्होंने अपना इस्तीफा नीतीश को नहीं तेजस्वी को सौंपा है.

Advertisement

महागठबंधन की सरकार में 32 दिन में ये दूसरे मंत्री का इस्तीफा है. दोनों ही राजद कोटे के मंत्री थे. इससे पहले 31 अगस्त को पूर्व कानून मंत्री कार्तिक सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. वो अपहरण के एक केस में कोर्ट की नजर में फरार थे. अब कृषि मंत्री ने अपना त्याग पत्र दिया है. बिहार की सियासत में इस इस्तीफे से हलचल कितनी है और उनके इस इस्तीफे का कारण क्या है?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्या रही भारत की रणनीति?

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 साल बाद कोई घरेलू सीरीज जीती. गुवाहाटी में हुए सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 16 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका ने भी पूरा जोर लगाया, लेकिन टीम 3 विकेट पर 221 रन ही बना पाई. इस मैच में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा. भारत की ओर से केएल राहुल ने 57, रोहित शर्मा ने 43, सूर्यकुमार यादव ने 61 और विराट कोहली ने49 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने शानदार शतक जमाया और नाबाद 106 रन बनाए. हालांकि मिलर का ये शतक काम नहीं आ सका. इस मैच को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया है. कुछ को ये जीत पच नहीं रही. ऐसा क्यों?

Advertisement

3 अक्टूबर 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement