Advertisement

Kanpur IT Raid: 3 दिनों से लगातार छापे, 150 करोड़ कैश बरामद... कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के पास कितनी दौलत?

जांच के दौरान आयकर विभाग की टीम ने 150 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है. अभी भी गिनती जारी है. हालांकि देर रात इनकम टैक्स विभाग की टीम कारोबारी पीयूष जैन को अपने साथ लेकर गई. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.

कारोबारी पीयूष जैन कारोबारी पीयूष जैन
संतोष शर्मा/रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • पीयूष जैन के घर गुरुवार को पड़ा था छापा
  • टीम ने कार्रवाई कर करोड़ों रुपये बरामद किए

कानपुर के व्यापारी पीयूष जैन के घर पर गुरुवार को शुरू हुई छापेमारी शनिवार को भी जारी है. पीयूष जैन के घर शनिवार की सुबह 6 सदस्यीय टीम और पहुंची. जांच के दौरान आयकर विभाग की टीम ने 150 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है. अभी भी गिनती जारी है. हालांकि देर रात इनकम टैक्स विभाग की टीम कारोबारी पीयूष जैन को अपने साथ लेकर गई. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.  इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले थे कि नोट गिनने की मशीनें बुलाई गईं. कुल आठ मशीनों के जरिए पैसे को गिना गया था. 

Advertisement

इत्र व्यापारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स और डीजीजीआई की टीमें कार्रवाई कर रही हैं. उनके कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ले में स्थित पुश्तैनी घर पर अभी भी 13 सदस्य टीम जांच कर रही है. जबकि कन्नौज में दूसरे इत्र व्यापारी संदीप मिश्रा उर्फ रानू मिश्रा के घर बीते दिन यानी शुक्रवार को डीजीजीआई की टीम जांच करने पहुंची थी. वो लौट गई है. 

इनकम टैक्स विभाग को ऐसे मिला था लिंक

पीयूष जैन के घर पर हुई इस कार्रवाई की जमीन उनके छोटे भाई अंब्रीश के साले प्रवीण जैन के ट्रांसपोर्ट से तैयार हुई थी. बता दें कि डीजीजीआई की टीम ने 22 दिसंबर को सबसे पहले प्रवीण जैन के घर और ट्रांसपोर्ट पर छापा मारा था. यहां प्रवीण का गणेश ट्रांसपोर्ट है. जिससे शिखर पान मसाले का माल भेजा जाता था. बता दें कि प्रवीण के घर कार्रवाई से पहले टीम ने शिखर में छापा डाला था, वहां से लिंक मिलने के बाद टीम प्रवीण के घर पहुंची फिर पीयूष जैन के यहां छापे की कार्रवाई हुई. डीजीजीआई ने प्रवीण जैन के यहां से एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया था. 

Advertisement

'पीयूष का पॉलिटिक्स से कोई लेना देना नहीं'

वहीं पीयूष जैन का नाम सपा के साथ जोड़े जाने पर प्रवीण जैन ने आजतक से कहा कि पीयूष का पॉलिटिक्स से कोई लेना देना नहीं है. वहीं समाजवादी इत्र के सवाल पर प्रवीण जैन ने कहा कि ये सब नेतागिरी के स्टंट हैं. उनका इससे कोई कनेक्शन नहीं है.

'पीयूष का पम्मी से कोई कनेक्शन नहीं'

समाजवादी एमएलसी पम्मी जैन से पीयूष जैन के संबंधों को लेकर प्रवीण ने बताया कि पीयूष का पम्मी से कोई लेना-देना है. वहीं छापे की कार्रवाई को लेकर प्रवीण ने कहा कि हमारे यहां से शिखर का करीब 50 ट्रकों से माल जाता है. पीयूष का भी मुंबई से कभी-कभी माल आता है, लेकिन मेरे यहां से उनके छापे का कोई लिंक नहीं है.

बेटे प्रत्यूष से की गई पूछताछ

वहीं आयकर विभाग की माने तो पीयूष जैन ने बड़े स्तर पर कर चोरी की है. इसी वजह से उनके कई ऑफिस, स्टोर और कोल्ड स्टोरेज पर अधिकारियों ने रेड मारी है.  उनके घर से भी अलमारियों में भारी कैश बरामद हुआ है. उनके बेटे प्रत्यूष जैन से भी सवाल-जवाब किए गए.

पीयूष के बेटे को लेकर दूसरे घर में पहुंची टीम

डीजीजीआई की टीम पीयूष के बेटे को लेकर दूसरे घर में पहुंची है. यह घर पीयूष जैन का बताया जा रहा है. कड़ी मशक्कत के बाद यहां गेट खोला गया है. अब यहां पर छानबीन की कार्रवाई शुरू हुई है. यह घर भी पीयूष के पैतृक आवास के ठीक बगल में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement