Advertisement

अस्पतालों में OPD रजिस्ट्रेशन के लिए QR Code सर्विस अपना रहे 5 लाख से अधिक लोग,आयुष्मान भारत में शुरू की थी सेवा

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत अक्टूबर 2022 में अस्पतालों में तेजी से ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए स्कैन और शेयर सेवा की शुरुआत की गई. इसके लॉन्च के पांच महीने के भीतर, इस सेवा को 365 अस्पतालों द्वारा अपनाया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने अपनी प्रमुख योजना आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत अक्टूबर 2022 में अस्पतालों में तेजी से ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए स्कैन और शेयर सेवा की शुरुआत की. इसके लॉन्च के पांच महीने के भीतर, इस सेवा को 365 अस्पतालों द्वारा अपनाया गया है. क्यूआर-कोड आधारित इमरजेंसी रजिस्ट्रेशन सर्विस ने भाग लेने वाले अस्पतालों के (Out Patient Department)ओपीडी रजिस्ट्रेशन में वेटिंग टाइम को काफी कम करके 5 लाख से अधिक रोगियों का समय बचाने में मदद की है.
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत क्विक और क्यू लेस ओपीडी पंजीकरण की सराहना की:

Advertisement


इसे यूज करने वाले अस्पताल पेशेंट रजिस्ट्रेशन एरिया में अपने यूनिक क्यूआर कोड डिस्प्ले करते हैं. रोगी अपनी पसंद के किसी भी स्वास्थ्य एप्लिकेशन (जैसे ABHA ऐप, आरोग्य सेतु ऐप, EkaCare, DRiefcase, Bajaj Health, PayTM) का उपयोग करके QR कोड को स्कैन कर सकते हैं और अपनी ABHA प्रोफाइल ( जैसे नाम, आयु, लिंग) साझा कर सकते हैं. यह पेपर-लेस पंजीकरण को सक्षम बनाता है और इस तरह तत्काल टोकन जनरेशन करता है.  

इस सर्विस इनोवेशन के पीछे के दृष्टिकोण पर बात करते हुए, एनएचए के सीईओ ने कहा - "स्कैन एंड शेयर सर्विस इस बात का एक विशिष्ट उदाहरण है कि कैसे रोगियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और सिस्टम एफिशिएंसी में सुधार करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया जा सकता है. इस  सुविधा के अडॉप्शन में तेजी के साथ, पेशेंट रजिस्ट्रेशन को सहज, निर्बाध और सटीक बनाया जा सकता है. हमारा ध्यान एबीडीएम-सक्षम डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के प्रभाव को अधिकतम करने के लिए स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम करना है."
 
स्कैन और शेयर सेवा का इस समय देश भर के रोगियों द्वारा लाभ उठाया जा रहा है. सरकारी अस्पतालों के अलावा, कई निजी अस्पताल भी अपने रोगियों के लिए ABHA- आधारित पंजीकरण इनेबल कर रहे हैं. यह सेवा वर्तमान में देश के 25 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के 125 जिलों में लाइव है. कर्नाटक (2.5 लाख यूजर्स), उत्तर प्रदेश (1.1 लाख यूजर्स) और दिल्ली (72 हजार यूजर्स) बेहतर अनुभव के लिए इस स्कैन और शेयर सेवा को अपनाने वाले लीडिंग राज्य हैं. सेवा पर अधिक आंकड़े और विवरण यहां उपलब्ध हैं - https://abdm.gov.in/scan-share
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement