Advertisement

रूसी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, जामनगर एयरपोर्ट सील... बम की खबर के बाद क्या-क्या हुआ? पढ़ें टाइमलाइन

रूस के मॉस्को से गोवा के लिए उड़ान भरने वाले विमान में बम की खबर से हड़कंप मच गया. गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और स्थानीय एजेंसियों से लेकर एनएसजी तक एक्शन में आ गए. इमरजेंसी लैंडिंग से एनएसजी जांच तक, कब क्या हुआ? पढ़ें पूरी टाइमलाइन...

विमान को मुख्य बिल्डिंग से दूर लैंड कराया गया विमान को मुख्य बिल्डिंग से दूर लैंड कराया गया
गोपी घांघर/सौरभ वक्तानिया
  • जामनगर,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:06 AM IST

गुजरात का जामनगर एयरपोर्ट... जामनगर से गांधीनगर और नई दिल्ली से मॉस्को तक हलचल का केंद्र रहा. जामनगर के छोटे से एयरपोर्ट का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना के एयरबेस के तौर पर किया जाता है लेकिन ये चर्चा में रहा मॉस्को से गोवा जा रहे रूसी एयरलाइंस Azur एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से. रूसी विमान की बम की खबर के बाद जामनगर के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

Advertisement

रूसी एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद जामनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही पूरा प्रशासनिक अमला, गुजरात की एजेंसियां एक्शन में आ गईं. विमान को एयरपोर्ट की मुख्य बिल्डिंग से दूर एक आइसोलेटेड जगह पर लैंड कराया गया. पूरे एयरपोर्ट पर सुरक्षा टाइट कर दी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुला लिया गया.

सुरक्षा ऐसी कि कोई भी व्यक्ति एयरपोर्ट के अंदर से बाहर या बाहर से अंदर भागकर न आने-जाने पाए. जामनगर एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच रूसी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान से एक-एक यात्रियों को बारी-बारी से बाहर निकाला गया. सुरक्षाकर्मियों ने एक-एक यात्री की जांच की, यात्रियों के पास मौजूद सामान की मशीन से भी जांच की और इसके बाद उन्हें बस से एयरपोर्ट की मुख्य बिल्डिंग में ले जाया गया जहां उनके रुकने का इंतजाम किया गया है.

Advertisement

रूसी विमान में बम की खबर के बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) भी एक्शन में आया और एक टीम को तत्काल जामनगर एयरपोर्ट भेजा गया. आधी रात के बाद जामनगर एयरपोर्ट पहुंची एनएसजी की टीम ने मॉस्को से आए विमान के अंदर पहुंचकर घंटेभर से अधिक समय तक बारीकी से तहकीकात की. दिल्ली से एनएसजी की एक और टीम जामनगर के लिए रवाना हो गई.

पूरी टाइमलाइन...

10.00 PM: जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

10.15 PM: फ्लाइट को खाली कराया गया 

10.20 PM: स्थानीय एजेंसियों की टीम, बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एम्बुलेंस पहुंची

10.30 PM: सभी यात्रियों को विमान से निकालकर उससे दूर ले जाया गया

11.59 PM: स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने विमान की जांच की 

12:30 AM: एनएसजी की टीम जामनगर एयरपोर्ट पहुंची 

2:52 AM: एनएसजी की टीम विमान की जांच कर रही है

क्या कहते हैं स्थानीय अधिकारी

स्थानीय पुलिस प्रशासन से लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी तक, अधिकारी यही कह रहे हैं कि विमान की जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद विस्तार से जानकारी दी जाएगी. अधिकारियों ने हालांकि ये भी कहा है कि भयभीत होने जैसा कुछ नहीं है. विमान की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. जामनगर के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि विमान यात्रियों को असुविधा न हो, इसका खयाल रखा जा रहा है.

Advertisement

जब संदिग्ध कुछ नहीं मिला है, फिर जांच के लिए NSG की टीम क्यों पहुंची? इस सवाल पर जामनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मामला होने के कारण उससे संबंधित एसओपी का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनएसजी की जांच के बाद क्लीयरेंस मिलने पर ही विमान को गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा. जामनगर के एसपी ने ये भी कहा कि विमान को कब गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा, इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मिला था ई-मेल

रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा आ रहे विमान में बम होने की खबर गोवा के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ई-मेल के जरिए मिली थी. गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने ई-मेल को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही विमान के पायलट से संपर्क किया और फ्लाइट को पास के एयरपोर्ट पर लैंड कराने के लिए कहा. एटीसी ने विमान के पायलट से जामनगर स्थित भारतीय वायु सेना के एयर बेस पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के निर्देश दिए. इस एयरपोर्ट से बस एक ही पैसेंजर फ्लाइट का संचालन होता है और वह भी सुबह के समय.

दोपहर करीब 12 बजे मॉस्को से गोवा के लिए इस विमान ने उड़ान भरी थी. एटीसी से इमरजेंसी लैंडिंग के निर्देश मिलने के बाद पायलट ने जामनगर में वायु सेना के एयर बेस पर विमान लैंड कराया जिसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरू हुई. मॉस्को से गोवा जा रहा ये विमान रूसी विमानन कंपनी अजुर एयरलाइंस का है. इस विमान में 236 यात्रियों समेत कुल 244 लोग सवार थे. इसमें 8 क्रू मेंबर भी शामिल हैं.

Advertisement

गुजरात एटीएस भी कर रही जांच

रूसी विमान में बम की खबर के बाद गुजरात का पुलिस प्रशासन भी तुरंत ही एक्टिव मोड में आ गया. गुजरात पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड यानी एटीएस की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला जिसके बाद गुजरात एटीएस की टीम गोवा एटीसी को बम का ई-मेल भेजने वाले के संबंध में पता लगाने के लिए जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement