Advertisement

मणिपुर: तेज रफ्तार SUV की चपेट में आई मां-बेटी, तीन साल की बच्ची की मौत, महिला घायल

मणिपुर के चुराचांदपुर में तेज रफ्तार SUV की टक्कर से तीन साल की एस्थर लालचाविकिम की मौत हो गई, जबकि उसकी मां लालरेमरुआत गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसा टेडिम रोड पर हुआ, जहां वाहन ने उन्हें 15 मीटर तक घसीटा. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • चुराचांदपुर,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में गुरुवार दोपहर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. यह हादसा तेज रफ्तार SUV की चपेट में आने से हुआ, जिसने मां-बेटी को टक्कर मारने के बाद करीब 15 मीटर तक घसीटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घयल को अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना दोपहर करीब 1:50 बजे थिंगकांगफाई इलाके में टेडिम रोड पर हुई. मृतक बच्ची की पहचान एस्थर लालचाविकिम के रूप में हुई है. वह अपनी मां लालरेमरुआत के साथ सड़क किनारे चल रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार SUV ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन ने मां-बेटी को घसीटते हुए पहले एक चाय की दुकान में टक्कर मारी और फिर एक बिजली के खंभे से जा टकराया.

ये भी पढ़ें- यूपी: बोलेरो से जा रहे थे महाकुंभ, रायबरेली में ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई टक्कर, 4 की मौत-कई घायल

इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां लालरेमरुआत गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें चुराचांदपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनका एक पैर टूट गया है और उन्हें उचित इलाज दिया जा रहा है. इसके अलावा, हादसे में एक अन्य लड़की नेमंगाइहसांग को भी मामूली चोटें आई हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मृतक और उसकी मां मूल रूप से मणिपुर के चंदेल जिले के हेब्रोन चकपिकारोंग के निवासी थे, लेकिन हाल ही में चुराचांदपुर के थिंगकांगफाई इलाके में रह रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि SUV का चालक हादसे के बाद फरार हो गया, लेकिन पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement