Advertisement

डाइनिंग टेबल पर जहर की शीशी, फर्श पर मिले मां-बेटियों के शव, इलाके में फैली सनसनी

पश्चिम बंगाल स्थित पूर्वी बर्धमान जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक घर में तीन लाशें मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. पुलिस को जांच के दौरान डाइनिंग टेबल पर जहर की शीशी मिली है.

मां और दो बेटियों ने की आत्महत्या मां और दो बेटियों ने की आत्महत्या
सुशांत मेहरा
  • पूर्वी बर्धमान,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक घर में बुजुर्ग महिला और दो लड़कियों के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के डाइनिंग टेबल के पास तीनों के शव बरामद किए और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अंदेशा जताया जा रहा है कि तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है.

Advertisement

घटना बर्धमान के पीरपुकुर इलाके की है. यहां तीन मंजिला मकान में 4 महिलाएं रहती थीं. इसमें प्रतिमा रानी चौधरी, उनकी बेटी मीलू चौधरी (70) व मीलू की बेटियां बंदिता चौधरी (38) और संखमिता चौधरी (33) थीं. प्रतिमा ने अपनी देखभाल के लिए एक नौकरानी पली हाजरा को रख रखा था.

'सभी सो रहे हैं, तुम अंदर चली जाओ'

आया पली हाजरा ने बताया कि उसने सुबह आकर दरवाजा खटखटाया तो बालकनी से प्रतिमा रानी ने कहा, सभी सो रहे हैं, तुम अंदर चली जाओ. लेकिन दरवाजा बंद था. इसके बाद उनके एक रिश्तेदार को बुलाया गया. इसके बाद नौकर दीवार फांदकर अंदर गया फिर दरवाजा खोला. 

डाइनिंग टेबल पर जहर की शीशी मिली

इस दौरान देखा कि फर्श पर मीलू चौधरी, बंदिता चौधरी और संखमिता चौधरी के शव पड़े थे. ये मंजर देखकर उसने प्रतिमा रानी को बताया और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. पुलिस को जांच के दौरान डाइनिंग टेबल पर जहर की शीशी मिली है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस सुपर कल्याण सिन्हा राय ने कहा कि पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

(रिपोर्ट - सुजाता मेहरा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement