Advertisement

'डॉक्टर ने मुझे इग्नोर किया तो मेरे बेटे ने घोंपा चाकू', चेन्नई में हुई घटना के आरोपी की मां का दावा

तमिलनाडु के चेन्नई के कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. आरोपी विग्नेश की मां कंचना ने अपने बेटे का बचाव करते हुए दावा किया है उसके बेटे ने ये खौफनाक कदम इसलिए उठाया क्योंकि डॉक्टर ने उसके साथ भेदभाव किया था.

चेन्नई में डॉक्टर को घोंप था चाकू. चेन्नई में डॉक्टर को घोंप था चाकू.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

तमिलनाडु के चेन्नई के कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले में अब एक नया मोड़ सामने आया है. आरोपी विग्नेश की मां कंचना ने अपने बेटे का बचाव करते हुए दावा किया है उसके बेटे ने ये खौफनाक कदम इसलिए उठाया क्योंकि डॉक्टर ने उसके साथ भेदभाव किया था.

क्या बोली आरोपी की मां

आरोपी की मां कंचना ने कहा, 'मेरा बेटा मुझसे बहुत प्यार करता है. लेकिन डॉक्टर बालाजी ने मुझे पूरे तरह से नजरअंदाज किया. मेरे बेटे को मिर्गी (एपिलेप्सी) की समस्या भी है. जब मैं डॉक्टर के पास गई थी, तो उसने मुझे देखा तक नहीं और बिना मुझे देखे ही यह कह दिया कि मुझे और कीमोथेरापी की जरूरत नहीं है.'

Advertisement

कंचना ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर ने गलत जानकारी दी और यह अफवाह फैलाई कि उसे स्टेज-5 का कैंसर है, जबकि दूसरे अस्पताल ने उसे स्टेज 2 कैंसर बताया था.

DMK विधायक डॉक्टर एझिलन ने क्या बताया

तामिलनाडु के थाऊजेंड लाइट्स से DMK विधायक डॉ. एझिलन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चिकित्सकों और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ एक बैठक हुई थी, जिसमें इस प्रकार की घटनाओं पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा, डॉक्टर की सुरक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगनी चाहिए.

अब जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, तमिलनाडु के चेन्नई के कलैगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तैनात कैंसर के एक डॉक्टर पर जानलेवा मामले के बाद का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इसमें आरोपी डॉक्टर की बेरहमी हमला करने के बाद बेखौफ होकर अस्पताल से बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं वो चुपके से चाकू निकालते, शर्ट से खून पोंछते और अपने दाहिने तरफ छिपाते हुए दिख रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चेन्नई में डॉक्टर पर हमले के बाद शर्ट से पोंछा चाकू, बेखौफ अंदाज में अस्पताल से निकला आरोपी, देखें Video

बताया जा रहा है कि आरोपी विग्नेश एक कैंसर मरीज का बेटा है, जिसका इलाज चेन्नई के मशहूर डॉक्टर बालाजी जगन्नाथन कर रहे थे. वो अस्पताल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय आरोपी ने अपनी मां के इलाज को लेकर बातचीत के दौरान आउटपेशेंट रूम में डॉक्टर पर हमला किया. अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे तुरंत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर बालाजी जगन्नाथन (53) का इलाज किया जा रहा है. उनकी हालत स्थिर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement