Advertisement

फूलगोभी तोड़ने पर मां को बिजली के खंभे से बांधा, फिर बेरहमी से कर दी पिटाई

क्योंझर जिले में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी 70 साल की मां की क्रूरता से पिटाई कर दी. क्योंकि, उन्होंने उसके (बेटे) खेत से फूलगोभी तोड़ ली थी. इस दौरान बीच-बचाव गांव के लोग आए. मगर, ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर बेटे ने लोगों को धमकी देने लगा. फिर भी स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग महिला को किसी तरह बचाया और इलाज के लिए अस्पताल ले गए.

वीडियो ग्रैब. वीडियो ग्रैब.
अजय कुमार नाथ
  • क्योंझर जिले,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

ओडिशा के क्योंझर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी 70 साल की मां की क्रूरता से पिटाई कर दी. क्योंकि, उन्होंने उसके (बेटे) खेत से फूलगोभी तोड़ ली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसे जेल भेज दिया.

Advertisement

मामला चंपुआ पुलिस सीमा के अंतर्गत सरसापासी गांव का है. विवाद तब शुरू हुआ, जब बुजुर्ग महिला सुभद्रा महंत ने अपने छोटे बेटे शत्रुघ्न के खेत से तोड़ी गई फूलगोभी की सब्जी खा ली. इसके बाद मां और बेटे में बहस होने लगी. बहस के हिंसक रूप होने पर, शत्रुघ्न ने कथित तौर पर अपनी मां को एक बिजली के खंभे से बांध दिया. फिर बेरहमी से उसकी पिटाई की. 

बीच-बचाव करने आए ग्रामीणों को बेटे दी धमकी

इस दौरान बीच-बचाव गांव के लोग आए. मगर, ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर बेटे ने लोगों को धमकी देने लगा. फिर भी स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग महिला को किसी तरह बचाया और इलाज के लिए बासुदेवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग से पूछताछ की. 

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पुलिस अधिकारी त्रिनाथ सेठी ने बताया कि बुजुर्ग की पिटाई के सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे और पीड़ित मां से मामले के बारे में पूछताछ की. उनके आरोपों के बाद हमने बेटे के खिलाफ मामला संख्या 226 (आईपीसी -307) दर्ज किया है और उसे जेल भेज दिया है. साथ ही अदालत में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement