Advertisement

केरल: गोद में कुत्ते को बैठा कर कार ड्राइव करने पर तीन महीने के लिए सस्पेंड हुआ लाइसेंस

केरल में ड्राइविंग के दौरान नियमों की धजी उड़ाने वाले शख्स पर कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल विभाग ने तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. अलप्पुझा के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आर. रामनन की जांच के बाद आरोपी पुजारी बैजू विंसेंट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस  सस्पेंड कर किया गया है.

ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड. (सांकेतिक फोटो) ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड. (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • केरल,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट (MVD) ने केरल में ड्राइविंग के दौरान नियमों की धजी उड़ाने वाले शख्स का तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. विभाग का कहना है कि आरोपी को अलप्पुझा के चारुमूदु के पास अपनी गोद में कुत्ते को बैठकर कार चलाते हुए देखा गया था.

अधिकारी ने बताया कि अलप्पुझा के चारुमूदु के पास एक शख्स  के अपनी गोद में कुत्ते को बैठाकर कार चलाने का मामला सामने आया था. मामले की जानकारी मिलते ही अलप्पुझा के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आर. रामनन की जांच के बाद आरोपी पुजारी बैजू विंसेंट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस  सस्पेंड कर दिया है. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और स्थानीय अदालत में रिपोर्ट पेश कर दी गई है. ये कथित घटना पिछले हफ्ते हुई की है.

इसी बीच व्लॉगर टीएस साजू और उनके तीन दोस्तो ने बीते दिनों कार में पानी भरकर आवेशम फिल्म मॉडल स्विमिंग पूल बनाया था और फिर कार को अलपुझा में सड़क पर दौड़ाया था. इस संबंध में जानकारी देते हुए रामनन ने कहा कि साजू का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए अहम कदम उठाए गए हैं. 
वहीं, उन्होंने सजा के तौर पर सोमवार से अलपुझा के सरकार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी 15 दिनों की सार्वजनिक सेवा शुरू कर दी है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement