Advertisement

उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन का दावा गलत, अमेरिका में चल रहा है तबला वादक का इलाज

देश के मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन का दावा गलत है. उनके भांजे ने बताया है कि वो जीवित हैं लेकिन उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. अमेरिका के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

जाकिर हुसैन के निधन पर शोक में डूबा देश जाकिर हुसैन के निधन पर शोक में डूबा देश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

देश के मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में इलाज चल रहा है. रविवार रात उनके निधन का दावा किया गया था. हालांकि, बाद में यह स्पष्ट हो गया कि यह दावा गलत था. उनके भांजे ने बताया है कि वो जीवित हैं लेकिन उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. अमेरिका के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

दरअसल, रविवार देर रात जाकिर हुसैन के निधन का दावा किया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तक उनके निधन संबंधी सोशल मीडिया पोस्ट कर दी, हालांकि बाद में इसे डिलीट कर दिया गया. जाकिर हुसैन की बहन खुर्शीद ने कहा है कि उनके भाई की हालत नाजुक है. उनकी सांसें तेज गति से चल रही हैं, लेकिन उनके निधन का दावा पूरी तरह से गलत है. जाकिर हुसैन की मैनेजर निर्मला बचानी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया है कि 73 साल के तबला वादक को ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्या भी है. उनका इलाज चल रहा है.

पांच बार मिला ग्रैमी अवॉर्ड

भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. अपने करियर में वह पांच ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं. जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ. उनके पिता महान तबला वादक उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी थे. मां का नाम बीवी बेगम था.

Advertisement

11 साल की उम्र में पहला परफॉर्मेंस

जाकिर हुसैन ने मुंबई के माहिम स्थित सेंट माइकल स्कूल से पढ़ाई की. ग्रेजुएशन, मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से किया. उन्होंने 11 साल की उम्र में अमेरिका में पहली बार ऑडियन्स के सामने परफॉर्म किया था. 1973 में उन्होंने अपना पहला एल्बम 'लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड' लॉन्च किया था. जाकिर को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में पार्टीसिपेट करने के लिए व्हाइट हाउस में इनवाइट किया था. जाकिर तबला वादक होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं. वे 12 फिल्में कर चुके हैं.

(नोट- उस्ताद जाकिर हुसैन को लेकर पहले निधन का दावा किया गया. मंत्रियों ने भी शोक व्यक्त कर दिया. हालांकि बाद में उनके भांजे अमीर औलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि जाकिर हुसैन की तबीयत अभी नाजुक है. संबंधित खबरों को नई जानकारी के साथ अपडेट कर लिया गया है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement