
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक कार में अचानक आग लग गई जिसके बाद उसमें सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर हुई.
काली पहाड़ी के गोविंद नगर में एक मारुति कार में अचानक आग लग गई जिसके बाद गाड़ी धू-धू करके जलने लगी. इसकी सूचना आसनसोल दमकल विभाग को दी गई लेकिन 1 घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची.
फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने को लेकर अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह से सड़क जाम हो गया था इसलिए दमकल की गाड़ी को पहुंचने में समय लगा.
आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई. यह मारुति कार कुल्टी के रहने वाले एक शख्स की है. व्यक्ति अपने पिता को आइक्यू सिटी अस्पताल में भर्ती कराकर वापस आ रहा था, उसी दौरान यह घटना हुई.
बताया जा रहा है कि बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी थी. कार में आग लगने की घटना के कारण नेशनल हाईवे थोड़ी देर के लिए जाम हो गया. दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. आग पर काबू पाए जाने के बाद जाम खुल पाया.
इससे पहले यूपी के कौशांबी में भी चलती कार में आग लग गई थी. कार सवार तहसील कर्मी और उसके साथी ने कूदकर अपनी जान बचाई. धू-धूकर जलती कार देख राहगीरों की भीड़ लग गई. मामले की जानकारी तहसीलकर्मी ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.