Advertisement

भोपाल: जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स की डायरेक्टर पायल मोदी ने खाया जहर, हालत गंभीर

बुधवार को ही ED ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल, सीहोर और मुरैना जिले के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स की डायरेक्टर पायल मोदी ने खाया जहर जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स की डायरेक्टर पायल मोदी ने खाया जहर
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में जयश्री गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की 31 साल की डायरेक्टर पायल मोदी ने जहर खा लिया है. पायल मोदी के पति किशन मोदी कंपनी के मालिक हैं. घटना के बाद पायल मोदी को भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बानी हुई है.

बुधवार को ही ED ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भोपाल, सीहोर और मुरैना जिले के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

Advertisement

रेड के दौरान ED को कई कंपनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपए की संपत्तियां मिलीं. इसके अलावा 25 लाख कैश, BMW और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें भी मिलीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया. इसके अलावा ED ने परिवार की एफडी के 6.26 करोड़ रुपए भी फ्रीज कर दिए हैं.

जांच एजेंसी ने क्या बताया?

एजेंसी ने दावा किया कि इस सर्टिफिकेट्स का इस्तेमाल मिलावटी दूध उत्पादों के निर्यात के लिए किया गया था. एजेंसी ने पाया कि ये सर्टिफिकेट्स या तो मूल रूप से अन्य कंपनियों को जारी किए गए थे या धोखाधड़ी से हासिल किए गए थे.  ईडी ने कहा कि अब तक 63 जाली लैब सर्टिफिकेट्स की पहचान की गई है, जिनका इस्तेमाल तमाम देशों में मिलावटी दूध उत्पादों के निर्यात के साथ-साथ घरेलू खपत के लिए किया गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयश्री गायत्री फूड्स से 66 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली: ED ने ₹25 लाख कैश और BMW-फॉर्च्यूनर कार किए जब्त

तलाशी के दौरान करीब 6.26 करोड़ रुपये की एफडी राशि फ्रीज की गई और 25 लाख रुपये की नकदी के साथ ही BMW और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी कारें जब्त की गईं.

किशन मोदी की तमाम कंपनियों और परिवार के सदस्यों के नाम पर करीब 66 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों के दस्तावेज और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की एफआईआर से जुड़ा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement