MP: मोहन यादव के बजट में शिवराज की योजना को बंपर पैसा, पुलिस विभाग में 7500 नियुक्तियां भी
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में राज्य सरकार की पुरानी योजनाओं को बड़े स्तर पर रुपए आवंटित किए गए हैं. वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में कहा कि इस बजट में 16 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को कथित नर्सिंग कॉलेज घोटाले के मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेस के हंगामे के बीच विधानसभा में साल 2024-25 के लिए सूबे का बजट पेश किया. नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस विधायक सदन में हंगामा कर रहे थे. सदन में पेश किए गए बजट में राज्य सरकार की पुरानी योजनाओं को बड़े स्तर पर रुपए आवंटित किए गए हैं.
Advertisement
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में कहा कि इस बजट में 16 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.