Advertisement

Congress MP Attacked: असम में कांग्रेस सांसद रुकीबुल हुसैन पर हमला, सुरक्षाकर्मी हुए जख्मी

धुबरी के कांग्रेस सांसद रुकीबुल हुसैन पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. रुकीबुल हुसैन जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के लिए गुनाबाड़ी जा रहे थे उसी दौरान उन पर हमला किया गया जिसमें उनके दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. असम के पुलिस महानिदेशक (DGP) हरमीत सिंह ने बयान जारी कर कहा, 'सांसद पूरी तरह सुरक्षित हैं, हमारे एसपी उनके साथ मौजूद हैं.

असम में कांग्रेस सांसद रुकीबुल हुसैन पर हमला असम में कांग्रेस सांसद रुकीबुल हुसैन पर हमला
शिवम सारस्वत
  • नागांव ,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

असम के नागांव में गुरुवार को धुबरी के कांग्रेस सांसद रुकीबुल हुसैन पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के लिए गुनाबाड़ी जा रहे थे. उनके साथ उनके बेटे तंज़ील हुसैन भी मौजूद थे, जिन्होंने हाल ही में असम विधानसभा उपचुनाव लड़ा था लेकिन पराजित हो गए थे.

Advertisement

काले झंडे दिखाकर किया हमला

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि एक समूह ने अपने चेहरे काले कपड़े से ढंककर सांसद को काले झंडे दिखाए और फिर उन पर हमला कर दिया. इस दौरान उनके बॉडीगार्ड पर भी हमला हुआ, जिससे मौके पर तनाव बढ़ गया.

असम के पुलिस महानिदेशक (DGP) हरमीत सिंह ने बयान जारी कर कहा, 'सांसद पूरी तरह सुरक्षित हैं, हमारे एसपी उनके साथ मौजूद हैं. भीड़ ने उन पर हमला किया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया. इस झड़प में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.'

कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

इस घटना को लेकर असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'हमारे सांसद पर हमला हुआ, यह स्पष्ट है कि गृह विभाग, जो कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के अधीन है, पूरी तरह से असफल रहा है, जब राहुल गांधी असम आए थे, तब मुझ पर भी हमला हुआ था, लेकिन कोई जांच नहीं हुई.'

Advertisement

विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री विधानसभा में कानून व्यवस्था में सुधार की बात करते हैं, लेकिन सड़कों पर एक सांसद भी सुरक्षित नहीं है. इस तरह के हमले की गहन जांच होनी चाहिए. यह राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है.'

जांच की मांग, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने असम में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. विपक्ष ने इस हमले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है.


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement