Advertisement

बच्ची ने किया एक मेल और पीएम मोदी ने बुला लिया मिलने, पिता भी रह गए हैरान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक 10 साल की बच्ची से मुलाकात इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, अनीशा पाटिल ने पीएम मोदी से मिलने के लिए अपने पिता के लैपटॉप से बस एक मेल किया था और पीएमओ से उन्हें जवाब भी आ गया. पीएमओ से मिला रिप्लाई देखकर बच्ची के सांसद पिता भी हैरान रह गए.

अनीशा पाटिल ने बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात की अनीशा पाटिल ने बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात की
पंकज खेळकर
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • बच्ची ने मेल पर की पीएम से मिलने की अपील
  • पीएमओ से मिला जवाब- दौड़ी चली आओ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक 10 साल की बच्ची से मुलाकात इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, अनीशा पाटिल ने पीएम मोदी से मिलने के लिए अपने पिता के लैपटॉप से बस एक मेल किया था और पीएमओ से उन्हें जवाब भी आ गया. पीएमओ से मिला रिप्लाई देखकर बच्ची के सांसद पिता भी हैरान रह गए.

अनीशा पाटिल ने बुधवार को संसद पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की. अनीशा अहमदनगर के सांसद डॉ सुजय विखे पाटिल की बेटी हैं और महाराष्ट्र के कई बार के विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल की पोती हैं. 

Advertisement

पिता के लैपटॉप से किया मेल

अनीशा लंबे वक्त से पीएम मोदी से मिलना चाहती थीं. एक दिन अनीशा ने अपने पिता के लैपटॉप से पीएम मोदी को मेल कर दिया. उन्होंने पीएम मोदी से मिलने की अपील की. इस पर उन्हें पीएमओ से रिप्लाई आ गया कि 'दौड़ के चली आओ बेटा'. पीएमओ से मिले जवाब को देखकर अनीशा के सांसद पिता भी हैरान रह गए. अनीशा अभी दिल्ली में अपने आवास पर रह रही हैं. यहां उनके पिता भी मौजूद हैं. 

पूरे परिवार के साथ की मुलाकात

सुजय विखे पाटिल ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने बेटी और परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उनकी बेटी ने पीएम मोदी से लंबी बातचीत भी की. उधर, राधाकृष्ण विखे पाटिल ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement