Advertisement

संसद में रातभर धरना देंगे सांसद, आजाद की सफाई- उपसभापति को किसी ने हाथ नहीं लगाया

गुलाम नबी आजाद ने सफाई देते हुए कहा कि राज्यसभा में हंगामे के दौरान सांसदों ने किसी को हाथ नहीं लगाया. न उपसभापति को और न ही मार्शल को हाथ लगाया गया. आजाद ने कहा कि हाउस को अगर एक बजे के बाद बढ़ाना था तो हाउस का सेंस लिया जाता है.

धरने पर बैठे सांसद धरने पर बैठे सांसद
अशोक सिंघल/पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST
  • आठ सांसदों को किया निलंबित
  • सदन के बाहर सांसदों का धरना
  • रातभर चलेगा सांसदों का धरना

संसद के मानसून सत्र की पूरी कार्यवाही से आठ सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद निलंबित सांसद संसद में गांधी प्रतिमा के आगे धरना दे रहे हैं. निलंबति सांसदों का कहना है कि वो पूरी रात धरना देंगे और तब तक धरना देंगे जब तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता. निलंबित सांसद लगातार संसद की कार्यवाही से निलंबन के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं गुलाम नबी आजाद का कहना है कि किसी ने भी राज्यसभा के उपसभापति को हाथ भी नहीं लगाया.

Advertisement

धरने पर बैठे सांसदों को समर्थन देने कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह बिल किसान को बर्बाद करने वाला है. किसान विरोधी है. जबरदस्ती यह बिल राज्यसभा में पास करवाया गया है. डिवीजन मांगा गया था लेकिन डिवीजन नहीं कराया. अगर एक आदमी भी डिवीजन मांगता है तो डिवीजन करवाया जाता है. हालांकि इसको ऐसे ही पास कर दिया, जबकि राज्यसभा में बहुमत इस बिल के खिलाफ था.

वहीं गुलाम नबी आजाद ने सफाई देते हुए कहा कि राज्यसभा में हंगामे के दौरान सांसदों ने किसी को हाथ नहीं लगाया. न उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को और न ही मार्शल को हाथ लगाया गया. आजाद ने कहा कि हाउस को अगर एक बजे के बाद बढ़ाना था तो हाउस का सेंस लिया जाता है. हाउस का सेंस यह था कि हाउस नहीं बढ़ाना चाहिए लेकिन उसके बाद भी हाउस बढ़ाया गया. जो सांसद रूल बता रहे थे, प्रक्रिया बता रहे थे, परंपरा बता रहे थे उन्हीं को सदन से निकाल दिया गया.

Advertisement

रातभर धरने पर सांसद

वहीं धरने पर बैठे सांसद रातभर धरना देंगे. सांसदों का कहना है कि निलंबन को लेकर कल राज्यसभा में क्या फैसला होगा, उस पर आगे की कार्यवाही निर्भर होगी. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का कहना है कि कल राज्यसभा में हमारा सस्पेंशन रिबोक होता है या नहीं, इस पर निर्भर करेगा कि हमारा धरना कब तक चलेगा. बता दें कि सांसद पूरी रात धरना देने वाले हैं, इसलिए सांसद तकिए और चद्दर भी साथ लिए हुए हैं. वहीं गर्मी से निजात दिलाने के लिए सांसदों के पास पंखें भी लगाए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement