Advertisement

मुगल गार्डन के नाम पर बदलने पर मायावती ने उठाए सवाल, पूछा- क्या इससे लोगों की समस्याएं दूर हो जाएंगी?

मायावती ने सोमवार को मोदी सरकार से पूछा कि क्या राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलने से देश के करोड़ों लोगों की समस्याएं दूर हो जाएंगी. वरना आम जनता इसे भी सरकार द्वारा अपनी कमियों को छिपाने और विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास ही मानेगी. 

बीएसपी सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो) बीएसपी सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुगल गार्डन का नाम बदलने पर बीजेपी पर निशाना साधा है. इसके अलावा देश में लगातार बढ़ रही महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, धर्मांतरण और नफरती भाषणों को लेकर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. 

मायावती ने सोमवार को मोदी सरकार से पूछा कि क्या राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलने से देश के करोड़ों लोगों की समस्याएं दूर हो जाएंगी. वरना आम जनता इसे भी सरकार द्वारा अपनी कमियों को छिपाने और विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास ही मानेगी.  

Advertisement

 

इसके अलावा यूपी की पूर्व सीएम ने कहा कि कुछ लोगों को छोड़कर बाकी जनता जबरदस्त महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि के तनावपूर्ण जीवन से त्रस्त है. इन पर ध्यान देने की बजाय धर्मांतरण, नामांतरण, बायकाट और नफरती भाषणों के जरिए लोगों का ध्यान बांटा जा रहा है जोकि बहुत दुखद है.

अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा मुगल गार्डन

बता दें कि बीती 28 जनवरी को राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया. अब इसे 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा. मुगल गार्डन अपनी सुंदरता के लिए काफी चर्चित है. इसे देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. यहां पर 138 तरह के गुलाब, 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप बल्ब और 70 अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 5 हजार मौसमी फूलों की प्रजातियां हैं. इस गार्डन को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने आम लोगों के लिए खुलवाया था, तब से आज तक हर साल स्प्रिंग सीजन में इसे जनता के लिए खोला जाता है. 

Advertisement

31 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा 

बता दें कि राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. यहां 26 मार्च 2023 तक उद्यान उत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देशभर से पर्यटक पहुंचेंगे. इस दौरान गार्डन सभी सोमवार और होली वाले दिन बंद रहेगा.  

मुगल गार्डन में कई हिस्सों में बंटा है 

बता दें कि मुगल गार्डन कई हिस्सों में बंटा है. इसमें रोज गार्डन के साथ ही बायो डायवर्सिटी पार्क, हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई, म्यूजिकल फाउंटेन, सनकीन गार्डन, कैक्टस गार्डन, न्यूट्रीशियन गार्डन और बायो फ्यूल पार्क भी है. जहां लोग सैर करते हुए तरह-तरह के फूलों को देख सकते हैं. अब इन सभी गार्डन्स को एक ही नाम से जाना जाएगा और वो है अमृत उद्यान. यहां आपको ट्यूलिप, मोगरा-मोतिया, रजनीगंधा, बेला, रात की रानी, जूही, चम्पा-चमेली जैसे ढेरों अलग अलग तरह के फूल देखने को मिल जाएंगे.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement