Advertisement

उधार पैसा, 4 लोगों की घर में एंट्री, गिरवी मोटरसाइकिल... क्या ब्याज के पैसे के चक्कर में हुई मुकेश सहनी के पिता की हत्या?

जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी से पता चला है कि सोमवार रात 10.30 से 11 बजे के बीच चार लोग उन घर में घुसे और कुछ देर घर के भीतर रहने के बाहर चले गए. इन चारों लोगों की मोबाइल डिटेल, पूर्व की हिस्ट्री, जीतन सहनी के साथ लेनदेन, देर रात उनके घर जाने के कारणों सहित हरसंभव एंगल से पूछताछ की जा रही है और इनके बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है. 

जीतन सहनी हत्याकांड जीतन सहनी हत्याकांड
आदित्य वैभव
  • पटना,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

बिहार के दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. हत्या मामले में इन लोगों की संदिग्ध भूमिका की वजह से इन्हें डिटेन किया गया है.

जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी से पता चला है कि सोमवार रात 10.30 से 11 बजे के बीच चार लोग उनके घर में घुसे और कुछ देर घर के भीतर रहने के बाहर चले गए. इन चारों लोगों की मोबाइल डिटेल, पूर्व की हिस्ट्री, जीतन सहनी के साथ लेनदेन, देर रात उनके घर जाने के कारणों सहित हरसंभव एंगल से पूछताछ की जा रही है और इनके बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement

अभी तक की जांच से पता चला है कि इन चार लोगों में से एक दो लोगों ने जीतन सहनी से ब्याज पर पैसा उधार लिया था. इनका कुछ दिन पहले जीतन सहनी से झगड़ा भी हुआ था. इनमें से एक शख्स ने अपनी मोटरसाइकिल भी उनके पास सिक्योरिटी के तौर पर रखी थी. कहा जा रहा है कि इसी मोटरसाइकिल को छुड़ाने की बात करने के लिए ये लोग रात में सहनी के घर गए थे. 

जांच में पता चला है कि इनमें से दो लोगों से दो दिन पहले ही जीतन सहनी की कहासुनी हुई थी. इस दौरान इन्हें सबक सिखाने की धमकी भी दी थी. पुलिस अब सहनी के साथ इन लोगों के लेनदेन का पूरा ब्योरा खंगाल रही है. 

बता दें कि मंगलवार देर रात दरभंगा के सुपौल बिरौल बाजार में जीतन सहनी का अंतिम संस्कार किया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पीछे एक और मकान है, लेकिन इसी घर में रहते थे जीतन सहनी... इंडिया टुडे को हाल में दिए इंटरव्यू में मुकेश सहनी पर भी कई बातों का किया था खुलासा

पिता की मौत के बाद क्या बोले मुकेश सहनी?

इस हत्याकांड को लेकर मुकेश सहनी ने कहा था कि मेरे पिता जी की बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दी है. पिताजी को इतनी क्रूरता से मारा गया कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है. उनका खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है. यह घटना हमारे पूरे परिवार के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. हमारी आत्मा रो रही है. निषाद समाज के लिए यह दिन 'काला दिवस' के रूप में जाना जाएगा, लेकिन यह हमें डरा नहीं सकता. हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करे. 

तेजधार हथियार से की गई थी हत्या 

मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का मंगलवार को क्षत-विक्षत हालत में शव मिला था. धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई थी. दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने इसकी पुष्टि की थी.

जीतन साहनी का दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में घर है. बिहार में ये बहुत बड़ी वारदात मानी जा रही है. मुकेश सहनी की गिनती बिहार में बड़े नेताओं में होती है. उनकी अपनी VIP पार्टी है. मुकेश बिहार सरकार में पशुपालन और मत्स्य संसाधन मंत्री रहे हैं. जीतन सहनी की जिस तरह हत्या की गई है, वो दिल-दहलाने वाली है. हमलावरों ने निर्मम तरीके से घटना को अंजाम दिया है. शरीर के कई अंगों पर धारदार हथियार से हमला किया है.

Advertisement

गांव में रहते थे मुकेश के पिता...

मुकेश के पिता जीतन सहनी गांव में स्थित घर में अकेले रहते थे. उनकी पत्नी का 8 साल पहले निधन हो गया था. उनके दोनों बेटे मुकेश सहनी और संतोष सहनी बाहर रहते हैं. एक बेटी रिंकू सहनी हैं, जिनकी शादी हो गई है और वो मुंबई में रहती हैं. बाकी खानदान के अन्य सदस्य भी गांव में रहते हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घर में दो नौकर और एक ड्राइवर आते-जाते रहते थे. पिता गांव में मछली बेचने का काम भी करते रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement