Advertisement

मुख्तार अंसारी को गुरु मानने वाला अपराधी पंजाब से लखनऊ लाया जाएगा, हत्या से लेकर ये मामले हैं दर्ज

मुख्तार अंसारी को अपना गुरु बताने वाले जुगनू वालिया को लखनऊ पुलिस अब रेस्तरां मालिक की हत्या के मामले में ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाएगी. उस पर लखनऊ में सूदखोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. उसे बीते शनिवार को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया गया था.

मुख्तार अंसारी का करीबी जुगनू वालिया (Photo: Twitter) मुख्तार अंसारी का करीबी जुगनू वालिया (Photo: Twitter)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी और लखनऊ पुलिस के एक लाख के इनामी गुर्गे जुगनू वालिया (Jugnu Walia) को पुलिस ने पंजाब से लखनऊ लाने की कवायद शुरू कर दी है. जुगनू वालिया को पंजाब एसटीएफ ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया है. वह दो साल पहले लखनऊ में एक रेस्तरां मालिक की हत्या मामले में फरार चल रहा है.

मुख्तार अंसारी को अपना गुरु बताने वाले जुगनू वालिया को लखनऊ पुलिस अब रेस्तरां मालिक की हत्या के मामले में ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाएगी. उस पर लखनऊ में सूदखोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement

बीते शनिवार पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार जुगनू वालिया ने मुख्तार अंसारी की शह पर लखनऊ के साथ-साथ पंजाब में भी अपना नेटवर्क खड़ा कर लिया है. मुख्तार अंसारी की मदद से ही जुगनू पंजाब में लंबे समय से फरारी काट रहा था.

गिरफ्तारी से पहले मोहाली में छिपा था

बता दें कि 27 अक्टूबर 2021 में आलमबाग के रेस्तरां संचालक जसविंदर सिंह उर्फ रोमी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों नीशू, लविश, जोगिंदर गोल्डी और नीतेश को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला रोमी की हत्या के पीछे जुगनू वालिया का हाथ है. पुलिस ने जुगनू वालिया की तलाश शुरू की तो जुगनू भाग कर पंजाब चला गया. पुलिस में कार्रवाई करते हुए उसकी चार गाड़ियों समेत ढाई करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया. तभी से जुगनू पंजाब के मोहाली में छिप कर रहा था जिसे पंजाब एसटीएफ ने अब गिरफ्तार किया है.

Advertisement

मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी का बेहद करीबी जुगनू वालिया लखनऊ के कई थानों में कई मुकदमों का आरोपी है. मुख्तार अंसारी को अपना गुरु बताने वाले जुगनू वालिया पर पहला शिकंजा आईपीएस आशुतोष पांडे ने कसा था. जब लखनऊ के चर्चित टी सेंटर संचालक से भारी वसूली की थी. उस समय लखनऊ पुलिस की कमान संभाल रहे आशुतोष पांडे ने जुगनू वालिया पर कार्रवाई करते हुए उसकी थार जीप घर से थाने खिंचवा ली और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

फैला रखा है अवैध वसूली का कारोबार

खुद को मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी बताकर जुगनू वालिया ने आलमबाग लखनऊ के आलमबाग मानक नगर कृष्णा नगर सरोजिनी नगर समेत कई इलाकों में जमीनों पर कब्जा अवैध वसूली का धंधा फैला रखा था. इतना ही नहीं वह मुख्तार अंसारी की तरफ से रंगदारी वसूली का काम भी लखनऊ में देख रहा था. बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के विधायक बैठे अब्बास अंसारी पर जब पुलिस ने महानगर में दर्ज अवैध शस्त्र के मामले में शिकंजा कसा तो अब्बास अंसारी को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने में जुगनू वालिया की बेहद अहम भूमिका थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement