Advertisement

दाऊद जैसा पैटर्न, 12 राज्यों में फैला नेटवर्क, जेल से टास्क मैनेजमेंट... क्या लॉरेंस भी खड़ा कर रहा 'D कंपनी' जैसा गैंग?

लॉरेंस बिश्नोई किस कदर दाऊद इब्राहिम के रास्ते पर चल निकला है, उसका जिक्र NIA ने अपनी चार्जशीट में किय था. इसमें लॉरेंस गैंग की तुलना दाऊद इब्राहिम गैंग से की गई थी. दाऊद इब्राहिम ने ड्रग तस्करी, टारगेट किलिंग और एक्सटॉर्शन रैकेट के जरिए अपना साम्राज्य खड़ा किया. फिर उसने D कंपनी बनाई, ठीक उसी तरह लॉरेंस भी अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहता है.

लॉरेंस बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई
आजतक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की बीते दिनों मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. माना जा रहा है कि लॉरेंस, बाबा सिद्दीकी के मर्डर से बॉलीवुड और बिल्डर लॉबी में अपनी धाक जमाने की कोशिश कर रहा है. इससे पहले सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी देना, फिर सलमान के घर पर फायरिंग करवाना भी इसी कोशिश का हिस्सा है. उसके काम करने का तरीका अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तरह है. 

Advertisement

बाबा सिद्दीकी को गोली मारने का तरीका भी ठीक वैसा ही था, जैसे दाऊद के लोग 80-90 के दशक में करते थे. वो टारगेट पर उसके घर के आसपास ही हमला करते थे, टारगेट को बिल्कुल नजदीक से गोली मारी जाती थी. लॉरेंस भी इसी तरीके को अपनाकर मुंबई में बिल्डर लॉबी और बॉलीवुड लॉबी में दाऊद जैसा खौफ पैदा करना चाहता है.

दाऊद से मेल खाते हैं पैटर्न

दाऊद इब्राहिम और लॉरेंस बिश्नोई दोनों में काफी कुछ मिलता जुलता है. जैसे दाऊद ने छोटे-मोटे अपराध, लूटपाट और फर्जीवाड़े से जुर्म की दुनिया में कदम रखा. लॉरेंस ने धमकी देने और मारपीट से इसका आगाज किया. दाऊद इब्राहिम ने छोटा राजन के साथ मिलकर अपना नेटवर्क बढ़ाया और 500 से ज्यादा गुर्गों का गैंग बनाया. वहीं, लॉरेंस बिश्नोई ने कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ से मिलकर आतंक का तंत्र तैयार किया और 700 से ज्यादा अपराधियों का गैंग तैयार कर लिया. दाऊद इब्राहिम ने फिरौती और वसूली से सबसे ज्यादा पैसा कमाया, तो वहीं लॉरेंस बिश्नोई के लिए फिरौती ही सबसे बड़ा कमाई का जरिया है.

Advertisement

कई राज्यों में फैला है गैंग

लॉरेंस गैंग का नेटवर्क 12 राज्यों में फैला है. लेकिन जिस तरह से उसने बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाया और उसे सलमान से दोस्ती से जोड़ा. उसे देखते हुए एक्सपर्ट मानते हैं कि वो भी D कंपनी की तरह मुंबई को अपना गढ़ बनाने की कोशिश में लगा है. सलमान जैसे सुपर स्टार जिसे पुलिस प्रोटेक्शन है. उसके बावजूद उसने टारगेट किया. भले ही 14 अप्रैल को घर के बाहर फायरिंग किया. भले ही मारना मकसद नहीं था. लेकिन उसने मारने की डेयरिंग की. वहां पर एक मैसेज देने का काम किया कि आप हमसे ज्यादा दिन बच नहीं सकते हैं. उनके दिल में खौफ बनाने का मकसद है.

जेल से ऑपरेशन

लॉरेंस बिश्नोई किस कदर दाऊद इब्राहिम के रास्ते पर चल निकला है, उसका जिक्र NIA ने अपनी चार्जशीट में किय था. इसमें लॉरेंस गैंग की तुलना दाऊद इब्राहिम गैंग से की गई थी. दाऊद इब्राहिम ने ड्रग तस्करी, टारगेट किलिंग और एक्सटॉर्शन रैकेट के जरिए अपना साम्राज्य खड़ा किया. फिर उसने D कंपनी बनाई, ठीक उसी तरह लॉरेंस भी अपना साम्राज्य खड़ा करना चाहता है. वो साबरमती जेल के अंदर से बैठकर कितने बड़े-बड़े कांड करता है. यानी उसका लाइन ऑफ कम्युनिकेशन चालू है. वहां से लेकर ऑर्गेनाइज कर सकता है. मैनेजमेंट टास्क है. उसका दिमाग कितना तेज चलता है आप देखिए. तो इसी तरह से चलते जाएगा तो बॉम्बे में तो एक वैकेंसी है, एक डॉन की वैकेंसी है. तो वैंकेंसी फुलफिल हो जाएगी.

Advertisement

दाऊद गैंग कमजोर, आसानी से पैर जमा सकता है लॉरेंस

मुंबई में दाऊद का गैंग तकरीबन खत्म हो चुका है. फिरौती, रंगदारी, टारगेट किलिंग और स्मगलिंग जैसे अपराध पर लगाम लग चुकी है. ऐसे में मुंबई लॉरेंस गैंग के लिए एक खुला मैदान है. अब वो इस तरह की वारदातों को अंजाम देकर यहां अपना नेटवर्क बड़ा करेगा. उसका टारगेट सलमान खान के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी डराने का है. लॉरेंस, बड़े नामों को टारगेट कर बड़ा डर पैदा करना चाहता है. दाऊद गैंग के कमजोर होने से वो मुंबई में आसानी से अपने पैर जमा सकता है. 

लॉरेंस को भी सियासी सपोर्ट?

दाऊद का सबसे बड़ा फायदा जो है, एक नेता के सपोर्ट से ऊपर आया. जब तक आपको पॉलिटिकल सपोर्ट नहीं है, आप ऊपर नहीं आ सकते. दाऊद को सपोर्ट मिला. उसी तरह से कहते हैं कि लॉरेंस को भी पॉलिटिकल सपोर्ट है इसलिए वो ऊपर आ रहा है. हांलाकि, 90 के दशक में और अब में बहुत अंतर आ चुका है. मुंबई पुलिस भी पहले जैसी नहीं रही. ऐसे में क्या एक-दो वारदात करके लॉरेंस बिश्नोई दाऊद जैसा नेटवर्क खड़ा कर सकता है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement