Advertisement

मुंबई की बार डांसर ने वसूले ₹73 लाख, शादी का नाटक तक रचा, थाने जाकर कारोबारी ने रोया दुखड़ा

बार डांसर ने व्यापारी को ब्लैकमेल करना जारी रखा. वह हर महीने 5 लाख रुपए नकद और 3 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए मांगती थी. व्यापारी ने कुल 43 लाख रुपए ऑनलाइन और 30 लाख रुपए नकद, यानी 73 लाख रुपए बार डांसर को दे दिए. लेकिन उसकी मांगें बढ़ती गईं. जब व्यापारी ने पैसे देने से मना किया, तो बार डांसर ने फिर से आत्महत्या की धमकी दी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद ,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

अहमदाबाद के एक सिरामिक रॉ मैटेरियल बिजनेसमैन ने मुंबई की एक बार डांसर के खिलाफ साबरमती पुलिस स्टेशन में ब्लैकमेलिंग, धमकी और जबरदस्ती शादी का मामला दर्ज करवाया है. शिकायत के मुताबिक, बार डांसर ने बिजनेसमैन से दोस्ती कर शारीरिक संबंध बनाए, उसे आत्महत्या की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और 73 लाख रुपए वसूल लिए. इतना ही नहीं, उसने कारोबारी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम किया और अंत में जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

Advertisement

दरअसल, 40 वर्षीय का कारोबारी अपने व्यवसाय के सिलसिले में देश के तमाम शहरों में आता-जाता रहता है. मुंबई भी उसका एक नियमित ठिकाना था, जहां वह अपने दोस्त के होटल में रुकता था. 16 सितंबर 2022 को वह अपने दोस्त के साथ मुंबई के बेवॉच बार में गया, जहां उसकी मुलाकात एक बार डांसर से हुई. दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और फोन और वॉट्सएप पर बातचीत शुरू कर दी.

कुछ समय बाद जब बिजनेसमैन दोबारा मुंबई गया और उसी होटल में रुका, तो बार डांसर अपनी कुछ सहेलियों के साथ उससे मिलने पहुंची. उस रात बार डांसर ने बिजनेसमैन के साथ होटल में समय बिताया और दोनों के बीच सहमति से शारीरिक संबंध बने. इस दौरान बार डांसर ने कई फोटो भी खींचे.

ब्लैकमेलिंग की शुरुआत
मुंबई से लौटने के बाद बार डांसर ने कारोबारी पर बार-बार मिलने और मुंबई आने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब कारोबारी ने मना किया, तो उसने आत्महत्या की धमकी दी और कहा कि वह उसे झूठे पुलिस केस में फंसा देगी. परेशान होकर कारोबारी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. लेकिन 30 मार्च 2024 को बार डांसर ने व्यापारी को वॉट्सएप पर अपनी कटी हुई नस का वीडियो भेजा. डरकर व्यापारी ने उससे बात की और समझाने की कोशिश की, लेकिन बार डांसर ने फिर से आत्महत्या की धमकी दी. मजबूरन व्यापारी 3 अप्रैल 2024 को मुंबई गया, जहां उसकी दोबारा मुलाकात बार डांसर से हुई.

Advertisement

बार डांसर की कहानी और शादी का दबाव
मुलाकात के दौरान बार डांसर ने बताया कि उसकी शादी 2006 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. 12 साल बाद उसका तलाक हो गया, जिसके बाद वह बार डांसर बनने को मजबूर हुई. उसने व्यापारी से कहा कि वह इस धंधे से बाहर निकलना चाहती है और मेकअप सलून शुरू करना चाहती है, जिसके लिए उसे आर्थिक मदद चाहिए. उसने व्यापारी पर शादी का दबाव बनाया और कहा कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगी.

व्यापारी ने सैलून शुरू करने के लिए अपने दोस्त के अकाउंट से 10 लाख रुपए बार डांसर के खाते में ट्रांसफर कर दिए. लेकिन बार डांसर का दबाव कम नहीं हुआ. उसकी धमकियों से परेशान होकर व्यापारी ने 19 अप्रैल 2024 को अपनी मर्जी के खिलाफ मुंबई के एक मंदिर में बार डांसर से शादी कर ली.

अहमदाबाद में शिफ्टिंग और बढ़ती ब्लैकमेलिंग
शादी के बाद भी बार डांसर की मांगें खत्म नहीं हुईं. उसने व्यापारी से अहमदाबाद शिफ्ट होने की जिद की. व्यापारी इसके खिलाफ था, लेकिन बार डांसर ने फिर से आत्महत्या और पुलिस केस की धमकी दी. मजबूरन व्यापारी ने अहमदाबाद के बोड़कदेव इलाके में किराए पर एक मकान लिया, जहां बार डांसर अपने दोनों बच्चों के साथ 9 जून 2024 को शिफ्ट हो गई.

Advertisement

अहमदाबाद आने के बाद भी बार डांसर ने व्यापारी को ब्लैकमेल करना जारी रखा. वह हर महीने 5 लाख रुपए नकद और 3 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए मांगती थी. व्यापारी ने कुल 43 लाख रुपए ऑनलाइन और 30 लाख रुपए नकद, यानी 73 लाख रुपए बार डांसर को दे दिए. लेकिन उसकी मांगें बढ़ती गईं. जब व्यापारी ने पैसे देने से मना किया, तो बार डांसर ने फिर से आत्महत्या की धमकी दी.

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और बदनामी
जब व्यापारी ने बार डांसर की मांगें पूरी करने से इनकार किया, तो उसने व्यापारी के नाम से एक इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उनके साथ खींची गई फोटो वायरल कर दीं. उसने व्यापारी के परिवार और दोस्तों को फॉलो रिक्वेस्ट भेजकर उसे बदनाम करना शुरू कर दिया. इससे व्यापारी की सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा.

आखिरी धमकी और FIR
परेशान होकर व्यापारी ने बार डांसर से बात की, तो उसने कहा कि उसे उसके साथ ही रहना होगा और वह उसे किसी और के साथ नहीं रहने देगी. 6 फरवरी 2025 को अहमदाबाद के एक कैफे में व्यापारी के परिवार, दोस्तों और बार डांसर के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान बार डांसर ने भारी रकम की मांग की और मांग पूरी न होने पर गुस्से में आकर खुलेआम धमकी दी. 

Advertisement

उसने कहा, ''पैसों के लिए ही मैंने तुमसे शादी का नाटक रचाया था. मेरे कहने के मुताबिक पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारा जीना हराम कर दूंगी. मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगी.''

इसके बाद व्यापारी ने साबरमती पुलिस स्टेशन में बार डांसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बार डांसर के खिलाफ आईपीसी की धारा 308(2) (जबरन वसूली) और 351(3) (जान से मारने की धमकी) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement