Advertisement

मुंबई हिट एंड रन: आरोपी ने जहां शराब पी, वहां चला बुलडोजर... शिवसेना उद्धव गुट ने पूछा- 3 दिन क्यों छिपाया?

मुंबई के वर्ली इलाके में 7 जुलाई को तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद आरोपी मिहिर शाह ने कार नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक महिला बोनट पर लटकी रही फिर सड़क पर गिर गई और उसकी मौत हो गई है. कार में बगल की सीट पर ड्राइवर भी बैठा था.

बीएमसी ने जुहू में बार के अवैध हिस्से को तोड़ दिया है. बीएमसी ने जुहू में बार के अवैध हिस्से को तोड़ दिया है.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

मुंबई के वर्ली हिट एंड रन केस में भले तीन दिन बाद मुख्य आरोपी मिहिर शाह गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन सवालों का सिलसिला नहीं थम रहा है. इस बीच, बीएमसी भी एक्शन मोड में आ गया है. बुधवार को बीएमसी की टीमें उस बार पहुंचीं, जहां आरोपी और उसके दोस्तों ने शराब पी थी. बीएमसी ने बार में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है. टीम के कर्मचारी औजारों के साथ अंदर घुसे हैं. इधर, कांग्रेस के बाद अब शिवसेना (उद्धव गुट) ने भी सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपी लड़के को जानबूझकर तीन दिन तक छिपाकर रखा था, ताकि मेडिकल एग्जामिन में शरीर में एल्कोहल ना पाया जा सके. 

Advertisement

सवाल यह भी किया जा रहा है कि हादसे के बाद मिहिर तीन दिन तक कहां छिपा था और मुंबई पुलिस को वो कैसे मिला. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मिहिर के दोस्त ने जैसे ही फोन ऑन किया तो जांच टीम ने लोकेशन ट्रेस कर ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

महिला को कार से टक्कर मारने के बाद भाग गया था मिहिर

7 जुलाई को वर्ली इलाके में एट्रिया मॉल के पास तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी थी. हादसे के बाद आरोपी मिहिर शाह ने कार नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक महिला बोनट पर लटकी रही फिर सड़क पर गिर गई और उसकी मौत हो गई है. कार में बगल की सीट पर ड्राइवर भी बैठा था. घटना के बाद आरोपी मिहिर ने अपने पिता को फोन किया और कार को बांद्रा इलाके में छोड़कर फरार हो गया. आरोपी के पिता पालघर में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के पदाधिकारी हैं.

Advertisement

शिवसेना ने क्या सवाल उठाए...

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, सरकार की तरफ से आरोपी को बचाने की कोशिश चल रही है. जो लड़के का बाप है, उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक कर लीजिए. लड़के का बाप शिवसेना शिंदे गुट का नेता है. उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड पुलिस के पास नहीं होगा तो हम दे देंगे. संजय राउत ने पूछा- यह (आरोपी का पिता) मुख्यमंत्री का खास आदमी कैसे बना? जिसका संबंध अंडरवर्ल्ड से कैसा है? आरोपी लड़का नशे में था और यह नशा मेडिकल रिकॉर्ड में नहीं आना चाहिए, इसलिए उसको तीन दिन तक फरार किया गया. उसको छुपाया गया और बाद में उसे गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: मुंबई हिट एंड रन केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी मिहिर शाह गिरफ्तार

कांग्रेस ने क्या कहा है....

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहब थोराट ने भी देरी से गिरफ्तारी पर सवाल किया. उन्होंने पूछा, घटना को कितने घंटे बीत गए और अब जाकर वो लड़का मिला है. अब जांच यह बात कैसे आएगी कि उसने शराब पी रखी थी या नहीं. उसके शरीर में शराब ना पाई जाए, इसलिए उसको छिपा कर रखा गया था. पूरे महाराष्ट्र में हिट एंड रन केस हो रहे हैं.

Advertisement

मिहिर ने बदल लिया था हुलिया....

आरोपी मिहिर मंगलवार को जब पकड़ा गया तो उसने दाढ़ी बना रखी थी. जबकि जुहू में बार से निकलते वक्त उसके चेहरे पर दाढ़ी थी. आशंका है कि अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने दाढ़ी बनवा ली थी. शुरुआती पूछताछ में मिहिर ने जुहू बार से वापस बोरीवली और फिर मरीन ड्राइव जाकर वर्ली की तरफ आने की बात कुबूल की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाजी अली के पास मिहिर ने ड्राइवर को बगल की सीट पर बैठाया और खुद कार चलाने लगा था. पूछताछ में आरोपी ने भी ये कबूल किया है कि वो ड्राइविंग सीट पर था और कार चला रहा था. आरोपी के मुताबिक, हादसे के बाद वो बहुत डर गया था. उसे डर था कि घर वाले भी उसे डांटेंगे, इसलिए पिता के बांद्रा पहुंचने के पहले ही वो वहां से निकल गया लेकिन वो घर ना जाकर गोरेगांव अपनी गर्लफ्रेंड के यहां चला गया. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. मिहिर को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस आगे के जांच के लिए उसकी पुलिस कस्टडी की मांग करेगी.

उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए...

महाराष्ट्र में नेता विपक्ष और कांग्रेस लीडर विजय वडेट्टीवार ने कहा, सरकार और पुलिस ने इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की है. उसे (मुख्य आरोपी मिहिर शाह) जानबूझकर गिरफ्तार नहीं किया गया था. क्योंकि वो नशे में था और यह ब्लड सैंपल में आ सकता था. मैं कहूंगा कि पुलिस ने उसे छिपा दिया था. मैं इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई हिट एंड रन केस में आरोपी के पिता को मिली जमानत!

राजनीति कर रहा है विपक्ष

शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय शिरसाट ने कहा, हम हिट एंड रन मामले में किसी को नहीं बचा रहे हैं. विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है. भले ही वो किसी का बेटा हो, कार्रवाई होगी. कोई चूक नहीं है. दुर्घटना के मामले में किसी को सलाखों के पीछे रखना मुश्किल होता है. पुणे मामले में भी आरोपियों को सलाखों के पीछे रखने के लिए उन्हें कई धाराएं लगानी पड़ी हैं.

कैसे गिरफ्तार हुआ मिहिर शाह...

मुंबई पुलिस ने आरोपी मिहिर शाह की तलाश में 11 टीमें गठित कीं. लुक आउट नोटिस भी जारी किया. मिहिर तीन दिन से लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. 9 जुलाई को पुलिस ने मिहिर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मिहिर शाह कैसे मिला, इसकी जानकारी भी सामने आई है. हादसे के बाद मिहिर कालानगर से गोरेगांव अपनी गर्लफ्रेंड के पास चला गया था. उसके बाद वो जगह बदलता रहा. पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कुछ लोगों से पूछताछ की. इससे उनकी गतिविधियों की जानकारी मिल गई. पुलिस को पता चला कि मिहिर इस समय शाहपुर में है. जब टीममें वहां पहुंचीं, तब तक मिहिर अपने दोस्त के साथ वहां से निकल चुका था. पुलिस उसकी लोकेशन तलाश रही थी. इतने में मिहिर के दोस्त ने एक पल के लिए मोबाइल ऑन किया तो पुलिस को लोकेशन का पता चल गया. पुलिस तुरंत विरार फाटा पहुंची और वहां एक दोस्त के साथ मौजूद मिहिर को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

तीन दिन कहां-कहां छिपा रहा मिहिर शाह

मिहिर की मां मीना और बहन उसके एक दोस्त के साथ मर्सिडीज कार में गोरेगांव आए थे. मिहिर को लेकर वे पहले बोरीवली और फिर शाहपुर गए. मिहिर, उसकी मां, दो बहनें और दोस्त शाहपुर के एक रिसॉर्ट में छिपे हुए थे. घर में ताला पड़ा था. पिता और ड्राइवर को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने मिहिर को भगाने में मदद करने के आरोप में उसकी मां, दो बहनों और दोस्तों को हिरासत में लिया है. मिहिर, उसकी मां और दो बहनें और दोस्त ठाणे, नासिक और शाहपुर के विभिन्न होटलों में छिपे हुए थे.


 
एक्शन मोड में आया बीएमसी

वहीं, हिट एंड रन मामले के बाद बीएमसी एक्शन मोड में आ गया है. बीएमसी ग्लोबल तापस बार के खिलाफ कार्रवाई की है. इसी बार में आरोपी मिहिर शाह अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था और शराब पी गई थी. बीएमसी बार के अवैध ढांचे को तोड़ रही है. टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. एक दिन पहले आबकारी विभाग ने बार को सील कर दिया था और बीएमसी द्वारा निरीक्षण किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement