Advertisement

सुबह 5:25 बजे मारी टक्कर, कार छोड़कर ऑटो से फरार... मुंबई हिट एंड रन केस के बड़े अपडेट्स

सुबह 5:25 बजे तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने स्कूटर को टक्कर मार दी थी. इसी स्कूटर से प्रदीप और कावेरी नखवा जा रहे थे. वे मझगांव डॉक्स से वर्ली कोलीवाड़ा जा रहे थे. एट्रिया मॉल के सामने एनी बेसेंट रोड पर उनकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मुख्य आरोपी मिहिर शाह गाड़ी चला रहा था और ड्राइवर राजऋषि कार में बैठा था.

मुंबई के वर्ली में स्कूटी सवार एक मछुआरा दंप​ती को बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से टक्कर मार दी. (फोटो: आजतक) मुंबई के वर्ली में स्कूटी सवार एक मछुआरा दंप​ती को बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से टक्कर मार दी. (फोटो: आजतक)
देव अमीश कोटक
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

मुंबई के वर्ली इलाके में एट्रिया मॉल के पास रविवार सुबह-सुबह हिट एंड रन का एक मामला सामने आया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वर्ली के कोलीवाड़ा में रहने वाले मछुआरा पति-पत्नी प्रदीप नखवाऔर कावेरी नखवा मछली लेने के लिए ससून डॉक गए थे. मछली से लदी अपनी स्कूटी के साथ वापस लौटते समय उन्हें एक बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट में घायल कावेरी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनके पति प्रदीप को गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. 

Advertisement

हादसे के बाद मिहिर हुआ फरार
वर्ली पुलिस के मुताबिक जिस BMW कार ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को पीछे से टक्कर मारी, उसे मिहिर शाह नाम का युवक चला रहा था. उसके पिता राजेश शाह पालघर जिले में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पदाधिकारी हैं. मिहिर के बगल वाली सीट पर एक और शख्स बैठा था, जो संभवत: उसका ड्राइवर था. हादसे के बाद मिहिर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने राजेश शाह को हिरासत में ले लिया है. बीएमडब्ल्यू कार उनके ही नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसने स्कूटी को टक्कर मारी.

सुबह हुआ हादसा
बता दें कि सुबह 5:25 बजे तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने स्कूटर को टक्कर मार दी थी. इसी स्कूटर से प्रदीप और कावेरी नखवा जा रहे थे. वे मझगांव डॉक्स से वर्ली कोलीवाड़ा जा रहे थे. एट्रिया मॉल के सामने एनी बेसेंट रोड पर उनकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मुख्य आरोपी मिहिर शाह गाड़ी चला रहा था और ड्राइवर राजऋषि कार में बैठा था. प्रदीप नखवा ने वर्ली पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और कहा कि मेरी पत्नी दुर्घटना के बाद से लापता है. नगर निगम द्वारा संचालित नायर अस्पताल ले जाने पर पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया. 

Advertisement

मोटर वाहन अधिनियम की धाराएं जोड़ी गईं
उधर, दोनों आरोपी बांद्रा पूर्व में काला नगर भाग गए और कार छोड़कर अलग-अलग ऑटो में बैठ गए. ड्राइवर बोरीवली चला गया और मिहिर फरार है. कार मिहिर के पिता राजेश शाह के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिन्हें ड्राइवर सहित हिरासत में लिया गया है. मिहिर की गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का मानना ​​है कि, उसने ही मिहिर को पनाह दी थी. बीएनएस और मोटर वाहन अधिनियम की धाराएं जोड़ी गईं. मिहिर मुख्य आरोपी है.

बड़ा सवाल, कार कौन चला रहा था? 
डीसीपी जोन 3 कृष्णकांत उपाध्याय ने कहा कि, जांच चल रही है. हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे. हम जांच कर रहे हैं कि कार कौन चला रहा था. कावेरी को नायर अस्पताल ले जाया गया, वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल राजऋषि और राजेश शाह को हिरासत में ले लिया गया है. शराब पी गई थी या नहीं, इस पहलू की जांच की जा रही है. जानकारी मिली थी कि काला नगर में कार छोड़ दी गई है. मामले में बीएनएस और मोटर वाहन अधिनियम की धाराएं जोड़ी गईं हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement