Advertisement

मुंबई में जिस होर्डिंग ने ली 8 लोगों की जान, लिम्का बुक रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

आंधी-तूफान ने मुंबई में तबाही मचा दी. आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान घाटकोपर में हुआ है, जहां एक होर्डिंग टूट गया. इस होर्डिंग के नीचे दबने से 8 लोगों की मौत हो गई है और 61 लोग घायल हो गए हैं. ये होर्डिंग लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में सबसे बड़े होर्डिंग के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है.

मुंबई: आंधी-तूफान में उखड़ा होंर्डिंग. मुंबई: आंधी-तूफान में उखड़ा होंर्डिंग.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

मुंबई में सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज धूल भरी आंधी-तूफान से दिन में अंधेरा छा गया. आंधी-तूफान की वजह से कई इलाकों में होर्डिंग्स, स्टील/मेटल पार्किंग गिर गई. जिससे से कई लोगों की जान चली गई. आंधी-तूफान में सबसे ज्यादा नुकसान घाटकोपर में हुआ है, जहां विशाल होर्डिंग टूट कर गिर गया. इस होर्डिंग के नीचे दबने से 8 लोगों की मौत हो गई है और 61 लोग घायल हो गए हैं. अभी घाटकोपर में बचाव कार्य चल रहा है. घायल और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

Advertisement

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड है होर्डिंग

घाटकोपर में गिरा यह होर्डिंग लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में सबसे बड़े होर्डिंग के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 1583 वर्ग मीटर का है.

घाटकोपर में हुए हादसे में बीएससी, रेलवे और विज्ञापन कंपनी इगो मीडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी. पीआर कार्ड के अनुसार, जिस जमीन पर वह होर्डिंग लगा था वो कलेक्टर और महाराष्ट्र सरकार के पुलिस आवास कल्याण निगम के कब्जे में है. पुलिस आयुक्त (रेलवे मुंबई) के लिए एसीपी (ADMI) द्वारा सभी चार होर्डिंग्स को अनुमति जारी की गई थी. होर्डिंग बनाने से पहले एजेंसी/रेलवे द्वारा कोई अनुमति/एनओसी नहीं ली गई थी.

वहीं, होर्डिंग की शिकायत मिलने पर बीएमसी ने एजेंसी के खिलाफ FIR दर्ज की है. बीएमसी ने एसीपी (एडीएमआई) रेलवे पुलिस आयुक्त को 2 मई को नोटिस जारी कर कहा है कि वह एजेंसी को रेलवे द्वारा दी गई सभी अनुमतियों को रद्द करने और होर्डिंग्स को हटाने का निर्देश दें. बीएमसी अधिकतम  40x40 वर्ग फीट रखने की अनुमति देता है. हालांकि, अवैध जमाखोरी 120x120 वर्ग फुट आकार का दिया गया था.

Advertisement

इसके अलावा बीएमसी (एन वार्ड के सहायक आयुक्त) ने एजेंसी को नोटिस जारी किया है कि वह अपने सभी होर्डिंग्स को तत्काल प्रभाव से हटा दे, क्योंकि उसके पास वैध बीएमसी अनुमति नहीं है.

यह भी पढ़ें: मुंबई: आंधी-तूफान के साथ बारिश बनी आफत, 8 लोगों की मौत, NDRF की तैनाती, कई उड़ानों पर भी असर

जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन: BMC

बीएमसी कमिश्नर ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि हमें घाटकोपर में गिरे उस होर्डिंग के नीचे 20-30 और लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस घटना में कुल आठ लोगों की मौत हो गई. अभी रेस्क्यू जारी है.

राष्ट्रपति ने जताया दुख

घाटकोपर के इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में होर्डिंग गिरने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं तथा राहत और बचाव कार्य की सफलता की कामना करती हूं. 

होर्डिंग्स का होगा ऑडिट: सीएम शिंदे

वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घाटकोपर इलाके में आंधी-तूफान से हुई तबाही का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लोगों को बचाना हमारी प्राथमिकता है. घटना में जो लोग घायल हुए हैं, उनके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवार को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. मैंने संबंधित अधिकारियों को मुंबई में ऐसे सभी होर्डिंग्स का ऑडिट करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस ने रद्द की बैठक 

आंधी-तूफान से घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना पर दुख जताते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा चुनाव प्रचार और मुलुंड इलाके में होने वाली अपनी सार्वजनिक बैठक रद्द कर दी है. उन्होंने बताया सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बताया कि वो जल्द ही घटना में प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात करेंगे.

NDRF की टीम तैनात

आंधी-तूफान के चलते मुंबई में कई जगहों पर भारी तबाही हुई है. बचाव कार्य के लिए इन इलाकों में एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है, जहां 67 NDRF कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. साथ ही मुंबई के पश्चिमी उपनगरों बोरीवली, कांदिवली, मलाड और गोरेगांव क्षेत्र में भी भारी बारिश की सूचना मिली है. इसके अलावा नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में भी बिजली कटौती की शिकायत भी दर्ज की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement